बालक वर्ग में ख्वाज माडल स्कूल एवं बालिका वर्ग में सेंट जोजफ स्कूल विजेता

DSC_5888DSC_5902स्थानीय ख्वाजा माॅडल स्कूल ग्राउण्ड में राधे स्पोट्र्स फाउण्डेषन के तहत आयोजित प्रथम राधे मेमोरियल इंटर स्कूल बाॅस्केटबाॅल टूर्नामेंट के बालक वर्ग के फाइनल में ख्वाजा माॅडल स्कूल ने मयूर स्कूल को 58 के मुकाबलें 36 अंको से पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर माॅडल स्कूल की और से उनके स्टार खिलाडी अखिलेष सर्वाधिक 24 व राजीव ने 18 बाॅस्केट बनाकर जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मयूर स्कूल की और से रिषभ अग्रवाल ने सर्वाधिक 12 व वैभव ने 10 बाॅस्केट बनाऐं।
बलिका वर्ग के फाइनल मुकाबलें में सैंट जोजफ स्कूल अजमेर ने साॅफिया स्कूल को 31 के मुकाबलें 14 अंको से पराजित कर चैम्पियन होंने का गौरव प्राप्त किया। सैंट जोजफ स्कूल की और से कमलेष तड़ागी ने सर्वाधिक 15 एवं महिमा ने 10 बाॅस्केट बनाऐं।सोफिया स्कूल की और से टिविंकल 6 व नेहा 4 बाॅस्केट बनाऐं।
इससे पूर्व फाइनल के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी सुषीला सुखववाल ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर मैंच विधिवत् उद्घाटन किया। आयोजन समिति के संयोजक संदीप भार्गव , सचिव कमल पुट्टी, उपाध्यक्ष डाॅ. अरविन्द शर्मा, जिला बाॅस्केट बाॅल संघ के सचिव जसंवत सिंह ने श्रीमति सुखववाल को बुक्कें प्रदान कर स्वागत किया।
पारितोषित वितरण एवं समापन समोराह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त खिलाड़ी मीणा थें। समारोह की अध्यक्षता दरगाह कमेटी के सदर जनबा ओबेेदुल्लाह साहब ने की। इस अवसर पर विषिष्ठ अतिथि के रूप में विधायिका अनिता भदेल, हरफूल सिंह यादव, प्रो. बी.पी. सारस्वत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, प्रबंधक एलआईसी संजय भार्गव उपस्थित थें। मुख्य अतिथि एवं समस्त विषिष्ट अतिथियों का राधे स्पोटर््स फाउण्डेषन की और से संयोजक संदीप भार्गव, सचिव कमल पुट्टी, उपाध्यक्ष  डाॅ. अरविन्द शर्मा, तकनीकी उपाध्यक्ष सिद्धीक भाई, कमल साहू, किषोर बुआ, जसंवत सिंह, मकसूद भाई, महीपाल सिंह, सौरभ बजाड़, निपुण भार्गव, नवनीत यादव, हेमन्त नायक, अजित चैधरी, योगेन्द्र भाटी, लोकेष शर्मा, डी.एस. गुप्ता, सुबीर बनर्जी, सुनिल जैन, अषोक हासानी, प्रदीप कृपलानी, अषोक शर्मा, बी.पी. शर्मा, भीष्म शर्मा, मनोज पाण्डे, सुरेष पंवार ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर बाॅस्केट बाॅल के अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर देष का नाम रोषन किया उनका राधे स्पोट्र्स फाउण्डेषन की और से सयोजक संदीप भार्गव ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित होंने वाली खिलाडीयों में भारत के पूर्व ओलम्पियन परमजीत सिंह, जोरावर सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय कोच महिपाल सिंह शेखावत, अन्र्तराष्ट्रीय खिलाडी रूपेन्द्र सिंह, हिरेन्द्र सिंह, अखिलेष कुमार, शालू शर्मा, महेन्द्र सिंह, अर्जुन अवार्डी सुरेन्द्र कटारिया, कमलेष तडागी एवं रोहन कुमार थें।
इस टूर्नामेंट में अपनी सक्रिय भूमिका निभानें वाले एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर का बास्केटबाॅल कोर्ट उपलब्ध करने वाले शख्सियत हाजी मो सिद्धीक भाई को राधे स्पोट्र्स फाउण्डेषन के सयोजक संदीप भार्गव द्वारा अभिनन्दन एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस सफल आयोजन के लिए राधे स्पोट्र्स फाउण्डेषन अध्यक्ष संदीप भार्गव को सूर्यकांत पांडे एवं सभी की और से अभिनन्दन एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बालक एवं बालिका वर्ग में मुख्य अतिथि एवं विषिष्ठ अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेताओं को शानदार चमचमाती हुई ट्राफिया प्रदान की गई साथ ही इस अवसर पर प्रत्येक खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने एवं राष्ट्र एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्षन कर अजमेर का नाम रोषन करने को कहा। राधे स्पोर्टस फाउण्डेषन के अध्यक्ष संदीप भार्गव की प्रषंसा करते हुए एक साहजिक कदम बताया और कहा की इस प्लेट फार्म से निष्चित रूप से युवा खिलाडी आगे बढेंगें एवं अजमेर का नाम देष व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर रोषन करेंगें।
संदीप भार्गव
अध्यक्ष राधे स्पोटर््स फाउण्डेषन
error: Content is protected !!