करंट की चपेट में श्रद्धालु की मौत

अजमेर। बाबा रामदेव के मेले में झंडा लेकर जा रहे श्रद्धालु बीती रात करंट की चपेट में आ गये। हादसा कल्याणीपुरा फाटक के पास घटा। घटना के मुताबिक नाका मदार आम का तालाब इलाके से लगभग 40-50 श्रद्धालुओं का जत्था ढ़ोल ढ़माकों के साथ नाचते गाते बाबा रामदेव के मेले में झंडा चढ़ाने निकला, तभी कल्याणीपुरा फाटक के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से झंडा टकरा गया और झंडे को थामे चल रहा रोहित करंट की चपेट में आकर झुलस गया। साथ ही झंडे के साथ साथ चल रहे 6-7 श्रद्धालु भी झूलस गये। अचानक हुई इस घटना से अफरा तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने झुलसे हुए रोहित को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही छुटपुट तौर पर झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। घटना की सूचना पर कर अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव केा मोरचरी में रखवा दिया। मृतक के परिजन कोलकत्ता हैं, जिन्हें सूचना दे दी गयी है। आने के बाद शव उन्हे सौंप दिया जायेगा।
error: Content is protected !!