ओबामा मे नाम मोदी विरोधी खत का मजमून

नई दिल्ली। गुजरात के सीएम और बीजेपी की कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा के मुद्दे पर सियासी भूचाल आया हुआ है। तमाम सांसद अब इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसी किसी चिट्ठी पर दस्तखत किए हैं। बयानबाजी का दौर भी जारी है। पढ़ें वो पूरी चिट्ठी जो सांसदों की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजी गई है और उसमें अपील की गई है कि मोदी को अमेरिकी वीजा न दिया जाए।

क्‍या है पूरा मामला? 
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा दिलाने की मुहिम चला रहे हैं, दूसरी ओर देश के 65 सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को चिट्ठी लिखकर उनसे अपील की है कि मोदी को अमेरिकी वीजा न दिया जाए। ये सांसद 12 अलग-अलग पार्टियों के हैं। उन्होंने ओबामा को चिट्ठी में लिखा है कि हम आपसे सविनय निवेदन करते हैं कि अमेरिका मोदी को वीजा न देने की अपनी पॉलिसी को कायम रखे। ऐसी एक चिट्टी पर राज्यसभा के 25 तो दूसरी पर लोकसभा के 40 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। ये चिट्ठियां पिछले साल 26 नवंबर और 5 दिसंबर को लिखी गई थीं जिन्हें रविवार यानी 21 जुलाई को एक बार फिर से व्हाइट हाउस फैक्स किया गया। ये पहल राज्यसभा के स्वतंत्र सांसद मोहम्मद अदीब की थी।

येचुरी के फर्जी दस्तखत?

सांसदों की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति को भेजी गई चिट्ठी में सीपीआई के अच्युतन और सीपीएम के सीताराम येचुरी के भी दस्तखत हैं। दोनों राज्यसभा सांसद हैं। दूसरी ओर सीपीएम सांसद सीताराम येचुरी ने चिट्ठी पर पर दस्तखत होने से इनकार किया है। येचुरी ने कहा कि यह तय करना यूएसए का काम है कि वह किसे वीजा दे या ना दे। मैंने ऐसी किसी चिट्ठी पर दस्तखत नहीं किया है। http://hindi.in.com

letter-to-obama-07 letter-to-obama-06 letter-to-obama-05 letter-to-obama-04 letter-to-obama-03 letter-to-obama-02 letter-to-obama-01

error: Content is protected !!