वेकेशंस में कहां जाये ?

goa– अंकुर सोनी – मई से सभी स्कूलों की छुट्टिया होने वाली है सभी इन मौको का इन्तजार करते है की छुट्टी में बच्चो के साथ कहां घूमने जाये तो आईये मै अंकुर सोनी आपको बताता हूँ इंडिया के टॉप टूरिस्ट प्लेस के बारे में जहा आप वेकेशंस में जा सकते है
1-सबसे पहले आप ये “डिसाइड” करे की किस तरह का ट्रेवल आप पसंद करते है जैसे की आध्यात्मिक,हिल स्टेशन ,सी बीच ,एडवेंचर्स ,प्रसिद शहर ,मेङिकल ट्युरिज्म या लास्ट में “नानी के घर”…
2- कितने दिन आप दे सकते है क्योकि ऑफिस और काम से छुट्टी भी तो लेनी है ना
3-रिजर्वेशन किस समय मिल रहा है आईआरसिटीसी की वेबसाइट से व अन्य वेबसाइटो से आप रेल की जानकारी प्राप्त कर सकते है वैसे इसके लिए आप किसी भी ट्रेवल एजेंट से भी संपर्क कर सकते है। बहुत सारी वेब साइट्स है जो आपकी हेल्प कर सकती है जो पैकेज भी और डिस्काउंट भी देती है ।
4-बजट- आपका बजट कितना है।
इन सबके फाइनल हो जाने पर आप अपनी यात्रा की तय्यारी कर सकते है। जो भी सामान चाहिए वो अभी से खरीदना शुरू कर दे। ।बाद में जल्दबाजी न करे जैसे की कपडे,जुते, ट्रेवल टूल्स जैसे टोर्च ,ट्रेवल बैग,रस्सी ,चैन,जरूरी डोक्यूमेंट, ट्रेवल गाइड,जरुरी दवाई,पावर बैंक ,गुगल मैप की एप्प डाउनलोड करले,हर शहर मे वहाॅ लोकल टेक्सी कर ले जो आस पास की सभी जगह घुमा दे । जहां जा रहे है वहाॅ कोई मिलने वाले हो उनके नम्बर । जिस जगह जाये वहां के नियमो का पूर्ण पालन करे और अनुमति लेकर ही जाये जैसे नागालेण्ड मे आपको ट्यूरिस्ट परमिट लेना पडता है।धार्मिक नियमो का भी ध्यान रखे।
अब आप नीचे दिये जगहो मे से अपना ट्युर पसंद कर सकते है
1 आध्यात्मिक
1 ऋषिकेश -हरिद्वार 2. बद्री नाथ -केदारनाथ 3 तिरुपति 4 वैष्णो देवी 5-अमरनाथ 6-वृंदावन 7-12ज्योतिर्लिग51शक्ति पीठ 8-अक्षरधाम9-सालासर बालाजी
और बहुत सारे तीर्थ है जहाॅ आप भगवान के दर्शन भी कर सकते है और यात्रा का आनंद भी ले सकते है….

2-हिल स्टेशन
2.1 शिमला 2 नैनीताल 3 मसूरी 4-दार्जलिंग 5-गुलमर्ग 6-पचमढ़ी 7-ऊंटी.…हिमाचल मे आप रेल्वे की स्पेशल ट्रेन मे सफर कर सकते है।

3-सी बीच
3.1गोवा 2-दमन और दीव 3 कर्नाटक -मंगलोर ,देवबाघ 4-केरल -मन्नौर ,कोवलम,पुवर 6-अंडमान एंड निकोबार 7- उड़ीसा

4-एडवेंचर्स
4.1-राफ्टिंग @ऋषिकेश 2 -कैलाश मानसरोवर 3- माउंट एवरेस्ट 4-केदारनाथ 5-लेह लादद्दाख 6-पैराग्लाइडिंग रॉक क्लाइम्बिंग इन हिमाचल

5- वाइल्ड लाइफ
5.1-रणथम्बौर टाइगर सेंचुरी 2-कोबेट नेशनल पार्क उत्तराखंड 3- काज़ीरंगा नेशनल पार्क आसाम 4-बांदीपुर नेशनल पार्क कर्नाटक 5-बांधवगड नेशनल पार्क म.प 6-गिर नेशनल पार्क गुजरात 7-घाना पक्षी विहार भरतपुर राजस्थान

6-टॉप सिटी ऑफ़ इंडिया
6.१-मुंबई २-पुणे ३-चेन्नई ४-कोलकत्ता ५-नई दिल्ली ६-बेंगलुरु 7 अहमदाबाद 8 जयपुर और बहुत सारी है जो भी आपको पसंद हो ।

7-फन सिटी
कई महानगरो मे फन सिटी होती है जैसै एस्सेल वृल्ड मुम्बई, अप्पु घर नई दिल्ली ,.डेला एडवेंचर पार्क ,आईस पार्क अहमदाबाद ,वाटर पार्क मेहसाणा ,फिल्म सिटी मुम्बई

8-किसी अच्छे रिसोर्ट मे जहां आप नेचुरल लाइफ और मिडीटेसन, स्पा मसाज का भी से भी शांत और सुकुन वाले माहौल मे अपने आप को रिफ्रेश कर सकते है ।

9-मेङिकल ट्यूरिज्म
1-केरल मे बहुत सारे प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र है आप नेट पर जानकारी ले सकते है और अन्य कोई जो इन जगहो पर जा कर आया हो उससे बात करे ।2-बेंगलुरू अरविन्द केजरीवाल की चर्चित खांसी ठीक होने की वजह से चर्चा मे आया है 3-पंतजली संस्थान -बाबा रामदेव का योग और आयुर्वेद का संस्थान है जहां आप योग भी सीख सकते हैऔर अपनी चिकित्सा भी करा सकते है और बच्चे को कोई बीमारी है तो उसका भी ईलाज करा ले।4-मणीकर्म के पानी से चर्म रोग दूर हो जाता है।और देश मे बहुत सारी जगह है जहां आप जा कर ईलाज करा सकते है।

अंकुर सोनी
अंकुर सोनी

10-हीस्टोरिकल ट्यूरिज्म-अंजता ऐलोरा की गुफा,खजुराहो का मंदिर,राजस्थान के किले
11-नानी का घर – ये ऑप्शन सबसे बेहतर लगने वाला है कई पति और पत्नियों को वहाॅ तो बहुत सारी जगह होती है घूमने को रोज एक एक जगह घूमे जैसे की वहाॅ का प्रसिद्द मंदिर ,फेमस पिकनिक स्पॉट ,कोई शॉपिंग मॉल जो नया खुला हो और बहुत सारे रिश्ते दार उनके घर भी घूम सकते हो। … तो दोस्तों एन्जॉय कीजिये अपनी “वेकेशंस को और मेरे ब्लाॅग पडते रहिये मेरी “facebook profile “https://www.facebook.com/ankitasoni123
या मेरा whatsapp नंबर पर आप अपने नंबर से मुझे मेसेज कर सकते है 07737784791
मुझे ईमेल भेज सकते हे [email protected]
अंकुर सोनी
(विभिन्न पत्र पत्रिकाओ मे लेखक है।)

error: Content is protected !!