अपने आप को पहचाने कैसे ?

अंकुर सोनी
अंकुर सोनी
आज कल कई युवा जो की अपने करियर को लेकर चिंतित है उन्हें अक्सर यही कहा जाता है की आप मै जो काबिलियत, जो टेलेंट हो उसको पहचानो और उसी मै करियर बनाओ ..सही है प्रकर्ति ने सभी को कोई न कोई खूबी दी है ,जैसे की कोई खाना अच्छा बनता है, कोई दिखने मै बहुत सुन्दर है. कोई भाषण देने मै आगे है….ये काबिलियत अपने में ढूंढनी पड़ती है .।.इसके लिए लोगो से अपने मित्रो से एक सर्वे कराओ की मेरी क्या चीज आपको अच्छी लगती है…और खुद अपना निरिक्षण करो ,आत्म चिन्तन करो ,की मुझे उस क्षेत्र मे , उस फिल्ड मै बहुत सम्मान मिला था और पैसे कमाए थे ।सबसे महत्वपूर्ण की आप को किस काम को करने मे खुशी होती है मन लगा कर कर सकते है और लोगो को आप क्या बेस्ट दे सकते है, क्या अच्छा बेच सकते है।..बस वही आपकी फील्ड है ,वही आपकी काबिलियत है ।.
और यदि कोई फिर भी न समझ आये तो एक साइक्लोजीकल टेस्ट होता है “साइकोमेट्री टेस्ट ” ये किसी बड़े साइक्लोजी के डॉक्टर से संपर्क कर के करवा सकते है या फिर आज कल ऑनलाइन भी ये टेस्ट होता है तो आप गूगल पर भी ढूंढ सकते है इसमे कुछ नही कुछ सवालो के जवाब आपसे पूछे जाते है फिर पता चल जाता है कि आप किस क्षेत्र मे जा सकते है।
परन्तु हमारे देश मे सबसे पहला काम अपने पैरो पर खडे होना कोई अच्छी सी नौकरी पाना तो वो भी जरूरी है जो मिल जाए ।अगर सन्तुष्ट व सुखी हो तो ठीक है नही तो …तो शुरू हो जाओ ..अपने आप को पहचानो और एक बार आपने अपनी वो खूबी ,काबिलियत ढूंढ ली और उसमे करियर बना लिया तो फिर आपको कभी “काम” करने की जरूरत नही पडेगी आप उसे एन्जाय करोगे।
लेखक -अंकुर सोनी
7737784791

error: Content is protected !!