इंद्र की पत्नी शचि यानी इन्द्राणी की पूजा आज

आज यानी 25 जून को देवताओं के राजा इंद्र की पत्नी इंद्राणी यानी शचि की पूजा की जाएगी। इन्द्राणी देवताओं के राजा इन्द्र की पत्नी हैं। इनके दूसरे नाम ‘शची’ और ‘पौलोमी’ भी हैं। इन्द्राणी असुर पुलोमा की पुत्री थीं, जिनका वध इन्द्र के हाथों हुआ था। ऋग्वेद की देवियों में इन्द्राणी का स्थान प्रधान हैं। ये इन्द्र को शक्ति प्रदान करने वाली और स्वयं अनेक ऋचाओं की ऋषि है। शालीन पत्नी की यह मर्यादा और आदर्श हैं और गृह की सीमाओं में उसकी अधिष्ठात्री हैं।
अपने कार्य क्षेत्र में इन्द्राणी विजयिनी और सर्वस्वामिनी हैं और अपनी शक्ति की घोषणा वह ऋग्वेद के मंत्र में इस क़प्रकार करती हैं-

‘अहं केतुरंह मूर्धा अहमुग्राविवाचिनी’।

अर्थात् “मैं ही विजयिनी ध्वजा हूँ, मैं ही ऊँचाई की चोटी हूँ, मैं ही अनुल्लंघनीय शासन करने वाली हूँ।”

ऋग्वेद के एक अत्यन्त सुन्दर और ‘शक्तिसूक्त’ में वह कहती हैं कि “मैं असपत्नी हूँ, सपत्नियों का नाश करने वाली हूँ, उनकी नश्यमान शालीनता के लिए ग्रहण स्वरूप हूँ, उन सपत्नियों के लिए, जिन्होंने मुझे कभी ग्रसना चाहा था।” उसी सूक्त में वह कहती हैं कि “मेरे पुत्र शत्रुहंता हैं और मेरी कन्या महती है”- ‘मम पुत्रा: शत्रुहणोऽथो मम दुहिता विराट्।’

शाक्तमत में सर्वप्रथम मातृ की पूजा होती है। ये माताएँ विश्वजननी हैं, जिनका देवस्त्रियों के रूप में मानवीकरण हुआ है। इसका दूसरा अभिप्राय शक्ति के विविध रूपों से भी हो सकता है, जो आठ हैं तथा विभिन्न देवताओं से सम्बन्धित हैं। ‘वैष्णवी’ या लक्ष्मी का विष्णु से, ‘ब्राह्मी’ या ब्रह्माणी का ब्रह्मा से, ‘कार्तिकेयी’ का युद्ध के देवता कार्तिकेय से, ‘इन्द्राणी’ का इन्द्र से, ‘यमी’ का मृत्यु के देवता यम से, ‘वाराही’ का वराह से, देवी व ईशानी का शिव से सम्बन्ध स्थापित है। इस प्रकार इन्द्राणी अष्टमातृकाओं में से भी एक है। अमरकोश में सप्त मातृकाओं का उल्लेख है।

राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9611312076, 7976009175
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

error: Content is protected !!