निरकुंश राज्य शक्ति पर सच्चाई और भक्ति की जीत का पर्व होली पार्ट 5

dr. j k garg
होली के पर्व का सामाजिक पहलू भी है क्योंकि होली परिवार, आस-पडोस,समाज, विभिन्न समुदाय और वर्ग को स्नेह-सोहार्द के अटूट बंधन में बांधता है और उनके बीच में पनपे अविश्वास, शंका, विवादों को मिटाकर पारस्परिक रिस्तों को फेवीकोल के जोड़ जैसा मजबूत बनाता है ।

निसंदेह झू फरेफ़, ईर्ष्या, लालच और मदान्धताका दानव आज भी हमारे वह आपके अंतस्थल में जिंदा है | इन सभी बुराईयों को हमेशां के लिए नष्ट करने के लिए सर्वप्रथम हमें खुद सच्चाई, सोहार्द, स्नेह के सन्मार्ग पर चल कर अपने बच्चों तथा युवाओं के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करना होगा तथा अपने बच्चोंमें अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कारों को प्रतिस्थापित करना होगा |
तो क्या हम और आप अपने अंतर्मन और सच्चे दिल से तैयार हैं इस होलिका दहन पर अपनी बुराईयों को जला डालने का संकल्प लेने के लिए? यह सही है कि ऐसा हमआप ऐसा एक दिन में नहीं कर सकते हैं, परन्तु ऐसे पवित्र संकल्प को धारण करना भी महत्वपूर्णहोगा, हो सकता है हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति में शतप्रतिशत सफल नहीं हो पाएं और हमें शीघ्र सफलता भी नहीं मिले किन्तु हम सभी को सतत प्रयास तो करना ही होगा |

डा. जे. के. गर्ग

error: Content is protected !!