(सामाजिक धार्मिक सद्दभाव एवं सामाजिक क्रांति का माध्यम—रक्षा बंधन) पार्ट 2
राजपूत जब भी युद्ध करने हेतु युद्ध स्थल पर जाते थे तब राजपूत महिलाएँ अपने पतियों के ललाट पर कुमकुम से तिलक लगाने के साथ साथ उनके हाथ की कलाई पर रेशमी धागा भी बाँधती थी क्योंकि उनका विश्वास था कि रेशम का धागा उनके पति को युद्ध में विजयश्री दिलवायेगा |
डा. जे. के. गर्ग