गणेश चतुर्थी — गणपति का जन्मोत्सव मैनेजमेंट के सर्वोच्च गुरु देवों के देव गणेश part 9

j k garg
गणेश के पास हाथी का सिर, मोटा पेट और चूहा जैसा छोटा वाहन है किन्तु इन सबके बावजूद गणेश जी विघ्न विनाशक, संकटमोचक एवं गणाध्यक्ष भी कहलाते हैं क्योंकि गणपति ने अपनी कमियों को कभी भी अपना नकारात्मक पक्ष बनने नहीं दिया बल्कि उनको अपनी ताकत बनाया। उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि देवों के देव गणेश पूजनीय तो है ही किन्तु वर्तमान परिपेक्ष में उन्हें मैनेजमेंट गुरु भी कहा जा सकता है क्यों कि वे अपनी विचित्र आकृति और अंगों से जीवन को सुखमय बनाने का मूल मंत्र भी देते हैं | गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर उनके श्री चरणों में कोटि कोटि नमन |

डा.जे. के. गर्ग,

error: Content is protected !!