राधा अष्टमी पर विशेष

जगत के पालनहार भगवान विष्णु का अवतार श्री कृष्ण भगवान का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी को हुआ था । अष्टमी के 15 दिन बाद यह राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है ,इस वर्ष सन 2021 में राधा अष्टमी भाद्रपद शुक्ल पक्ष दिनांक 14 सितंबर 2021 मंगलवार को मनाया जाएगा ,14 सितंबर 2021 को अष्टमी तिथि सोमवार को दोपहर 3:11 पर शुरू होगी और मंगलवार को दोपहर एक बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी। मान्यता के अनुसार राधा अष्टमी व्रत के बिना कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का फल नहीं मिलता है, इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले लोगों को राधा अष्टमी का व्रत जरूर करना चाहिए राधा का जन्म इसी दिन हुआ था, इसी कारण राधा अष्टमी का शास्त्र में महत्व है । राधा अष्टमी के दिन ही दानियों में महादानी महर्षि दधीचि जयंती है । महालक्ष्मी व्रत भी रखा जाता है । भाद्रपद मास भक्ति का एक अनूठा मास है ,इस दिन से श्रीमद्भागवत पुराण का सप्ताह प्रारंभ होता है।

error: Content is protected !!