पत्रकार । हम अन्याय सहन नहीं करेगे

journalist logoदैनिक नवज्योति के संवाददाता और लम्बे समय से मीडिया से जुडे दक्ष पत्रकार भाई कंवलजीत नेक इंसान हैं ।आज तक इनकी किसी भी क्षेत्र में कोई अवांछित गतिविधि. या शिकायत नहीं है । इनके साथ मारपीट व प्राणघातक हमला करने वालों का जीवनचरित्र व्यवहार ,गतिविधियां स्वभाव ,उनका धंधा ,कैसा है ? उनका संबंध किन लोगों के साथ है ।उन्होने पत्रकार पर हमला किया या किसी के द्वारा करवाया गया । इन सब बिन्दुओं की जांच होनी चाहिये । हम पत्रकार ही जांच करके रिपोर्ट बनाओ । फिर जिलेभर के पत्रकार एक ठोस निर्णय लेकर आगे बढो तो अपराधी अन्याय करने वालों को झुकना पडेगा । बिना योजना के आपसी विवाद को उजागर नहीं करना है । साथियों अन्याय के विरुद्ध लडने के लिए ही पत्रकार का जन्म होता है । आजीवन न्याय के लिए लडता है पत्रकार । हम अन्याय सहन नहीं करेगे। भाई कंवलजीत हमारा भाई है । साथी है । पत्रकार है । मिडिया वर्ग का आदमी है ।पुलिस को उसके साथ न्याय करना होगा । मुझे पूरा पूरा भरोसा है कि बडे अधिकारी हमारे संगठन के साथ हमेशा न्याय ही करेगे । मैं हिंदी बोलीवुड फिल्म साको 363 के निर्माण कार्यों में व्यस्त होने के कारण गत दिनों मुम्बई गया हुआ था । आगे एक जुलाई को फिर मुम्बई जाना है । अत: नागौर जिला पत्रकार संघ पंजीकृत नागौर के समस्त सदस्यों से आग्रह है कि कंवलजीत के मामले की पूरी जांच हम ही करके सही रिपोर्ट तैयार कर लें । उसके अनुसार हम क्या क्या मदद चाहते हैं पुलिस व प्रशासन से उसकी मांग करेगे और हमें न्याय मिलेगा ।बस सही तथ्य उजागर हो । हम सब एकजुट रह कर न्याय मांगेगे ।आग्रहकर्ता

रामरतन बिश्नोई
जिलाध्यक्ष .. नागौर जिला पत्रकार संघ ( पंजीकृत ) नागौर ( राज. ) मो. नं 9214118849
9828638839

error: Content is protected !!