राजगढ़। संतशिरोमणी तुलसीदास जी महाराज की जयंती भाजपा उत्सव प्रकोष्ठ के माध्यम से बम बम खरला आश्रम राजगढ़ में मध्यप्रदेश शासन खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त माननीय श्री गिरीराज किशोर जी के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनन्दन शर्मा की अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि विधायक श्री अमर सिंह यादव , विधायक श्री हजारीलाल दांगी की उपस्थिति में मनाई गई इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह चौहान , जिला उपाध्यक्ष श्री प्रेम विजयवर्गीय , जिला उपाध्यक्ष श्रीमति अनिता दुबे एवं आश्रम के महंत श्री गोदावरी पुरी जी महाराज भी उपस्थित थे । सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर भगवान राम , रामायण जी एवं तुलसीदास जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया । गणेश वंदना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सभी अतिथियों का उत्सव प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रीबाल कृष्ण शुक्ला ने शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पहारेां से स्वागत कर रामचरित मानस की कृति भेंट की । इस अवसर पर श्री गिरीराज किशोर जी ने अपने उद्बोधन में तुलसीदास जी के चरित्र पर बोलते हुए कहा कि आज के समय में तुलसीकृत रामायण की हर घर में आवश्यकता है यहां हमारे संस्कृति की मूल जड़ है इससे हिन्दू संस्कृति सनातन धर्म से चली आ रही है इसके आधार पर चलते हुए भारत विश्व गुरू बना है भारत में हमेशा सर्वधर्म सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश दिया है उन्होने तुलसी के पौधे पर बोलते हुए कहा कि यह पौधा हर घर में होना चाहिए इससे हमारा जीवन निरोगी रहता है । इस अवसर पर तुलसीदासजी पर व्याखान देते हुए विशिष्ट वक्ता श्री मनोहर सिंह जी गुप्ता , श्री यूएस लाखनोद एवं श्री यमुानाप्रसाद बड़ोने ने अपने अपने विचार रखते हुए हमारे जीवन में रामचरित मानस की क्या उपयोगिता है इस पर अपने मत रखे । इस अवसर पर श्री रघुनन्दन शर्मा जिलाध्यक्ष ने कहा कि तुलसीदास जी की चौपाईयां हमारे जीवन को मार्गदर्शन देती है । तुलसीदास जी ने मुगल काल के समय तुलसीकृत रामायण की रचना की थी उसमें अच्छा जीवन जिने की सीख दी है रामचरित मानस को जीवन में उतारने का हम सब संकल्प ले । इस अवसर पर श्री हजारीलाल दांगी एवं विधायक श्री अमर सिंह यादव ने कहा कि उत्सव प्रकोष्ठ ऐसे आयोजन पुरे जिले में कर एक मिसाल कायम करे यह प्रकोष्ठ सभी समाज के उत्सवों को आयोजित कर भाईचारे का संदेश देने के साथ ही एकता बढ़ाने में सहायक होगा । एक दूसरे का विश्वास बढ़ेगा श्री अमर सिंह यादव ने बम बम आश्रम में भण्डार रसाई ग्रह के निर्माण हेतु 1 लाख रूपए की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम गुर्जर ने किया । कार्यक्रम के बाद जिला भाजपा द्वारा निर्माण किए जा रहे भाजपा कार्यालय का अवलोकन भी सभी अतिथियों ने किया । तुलसीदास जी की जयंती के महोत्सव पर्व पर कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे जिसमें श्री राधाकृष्ण बड़ाने , श्री दिनेश नागर श्री हेमन्त जोशी, श्री अनंत खींची श्री रमेश शर्मा, श्री मांगीलाल दशेहरिया, श्री रमेश तंवर, श्री शेलेश गुप्ता, श्री मथरा पहलवान जिला सहसंयोजक, श्री दीपक शर्मा, श्री प्रहलाद सिंह पंवार, श्री ओपी शर्मा, श्रीमति अनिता वर्मा, श्री इंदर गोड़, श्री देवेन्द्र बेस, श्री सुभाष सक्सेना, श्रीमति गुड्डी बाई बाथम, श्री रामबाबू गुप्ता, श्री राजेश पुष्पद, राजेन्द्र शर्मा, इरफान मेवाती, बाबू वर्मा, श्री केसी केासरवाल, श्री अनित वाल्मिकी, सचिन शर्मा, जगदीस दास आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
-जगदीस दास, जिला मिडिया प्रभारी
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2014/08/DSC_0253.jpg)