अजमेर, 2 दिसम्बर। भाजपा शहर जिला आर्य मण्डल की बैठक हांसी बाई धर्मशाला आशागंज रोड पर रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री हरीश झामनानी एवं मुख्य अतिथि नगर निगम के उपमहापौर श्री सम्पत सांखला व विशेष अतिथि श्री कंवल प्रकाश किशनानी आयोजित की गयी। बैठक में कार्यकर्ता इसी माह 13 दिसम्बर 2015 को भाजपा की राजस्थान सरकार के सफलतम्् 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जयपुर में आयोजित विशाल आमसभा को माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सहित कई राष्ट्रीय मंत्री सम्बोधित करेंगे व कई नयी योजनाओं की घोषण करेंगे।
इसी क्रम में आर्य मण्डल के कार्यकर्ताओं ने आगामी शुक्रवार शनिवार एवं रविवार को सभी 10 वार्डों से बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें बुथ स्तर के कार्यकर्ता सरकार के जश्न में शामिल होने हेतु योजना बनायी जायेगी, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जयपुर जाने के लिये 20 बसों का लक्ष्य आर्य मण्डल की ओर से लक्ष्य किया गया है। इस मौके पर आर्य मण्डल अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार खिंची, शहर जिला मंत्री श्री नरपत सिंह कच्छावा, श्री अमृत नाहरिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं आर्यमण्डल प्रभारी श्री रमेश मारू, महामंत्री अटल शर्मा व सतीश कलवानी, उपाध्यक्ष शंकर नाथ, पार्षद श्री भवानी सिंह जैदिया व पार्षद श्री मोहन लालवानी, लक्ष्मण दास रूपानी, विनोद साधवानी, ताराचंद सिंवासिया, ओमप्रकाश जी बाकोलिया, प्रदीप तुनगरिया, हेमन्त सुनारीवाल, भागचंद सैन, गोपाल खिंची, अशोक सांमरिया, राजेन्द्र सामरिया, रामेदेव गुर्जर, एचएस वर्मा, पुरणचंद, दुर्गा प्रसाद, धनश्याम खत्री, चरण सिंह, पूर्व पार्षद खेमचंद नारवानी, सुभाष माहेश्वरी, हीरालाल जीनगर, रवि सिवासिया, विजय गोयल, भानुप्रताप चौहान, गोपाल नागी, महेश सामरिया, कमेलश खिंची, रवि खिंची, गोविन्द राज एवं श्रीमती सरोज भाटी, संतोष माहेश्वरी, श्रीमती अरूणा मिश्रा, सीता सिवासिया, माया फुलवारी, श्रीमती कृष्णा मेघानी एवं सावित्री राजोरिया आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुकेश कुमार खींची
मण्डल अध्यक्ष
आर्य मण्डल
9799126685
