सट्टा पर्ची काटते एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना दरगाह मे थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह चौहान सीआई के निर्देषन में सउनि रामकिषन कानि सोहन व कानि विजेष , की टीम द्वारा दरगाह बाजार में पतासा गली में सटटे की पर्ची काटते अफजल उर्फ सोनु पुत्र श्री हिमायत खान उम्र 25 साल जाति मुसलमान निवासी शीषाखान दरगाह अजमेर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सटटा पची व सटटा राषी 1650 रूपये को जप्त किया गया।

महिला से बैग लूट ले जाने के मुकदमे मे दो मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे दर्ज मु0न0 19/16 धारा 392 भादस मे दौराने अनुसंधान मुल्जिम 1-श्री राज सैनी उर्फ आकाष सैनी पुत्र श्री पूनमचंद जाति माली उम्र 22 साल निवासी भोलाराम कम्पाउण्ड शंकर ऑयल मील के सामने मूलचंद मार्ग नीमच पुलिस थाना केन्ट जिला नीमच (म0प्र0) हाल गोवा कोलोनी 9 नम्बर पेट्रोल पम्प के पास बिहारीगंज थाना अलवरगेट अजमेर 2- श्री राजेष उर्फ सोनू दिल्ली वाला पुत्र स्व0 श्री बाबू लाल जाति कोली उम्र 25 साल निवासी बाउडीपाडा झलकारी नगर पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर को गिरफतार किया गया है जो राह चलती/बाईक पर चलती महिलाओ से बैग छिनने की वारदात करते है

धोखाधडी के मामले में एक गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसांगन मे दिनांक 16.2.2016 को श्री अजीज खां पुत्र श्री जमाल खां जाति चीता उम्र 38 साल निवासी मुगलो की ढाणी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर को मुकदम न 3/16 धारा 420,419,120 बी भादस में गिरफतार किया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से 1 अज्ञात व्यक्ति की मौत
पुलिस थाना किषनगढ में राजेन्द प्रसाद पुत्र रामप्रसाद जाति षर्मा निवासी नलू पुलिस थाना बान्दरसिन्दरी ने एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि दिनांक 16.02.16 को रात 11.30 बजे मेरी होटल चौधरी होटल एन. एच.08 के सामने एक्सीडेन्ट की आवाज आने पर मै गया तो देखा कि अज्ञात व्यक्ति के एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चला गया दुर्घग्रस्त व्यक्ति की उम्र लगभग 70 वर्ष है जिसने काली पेन्ट व कालीषर्ट व क्रिम कलर की जैकिट पहन रखी है। सफेद दाडी मुछ है उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई जिसकी लाष जीवीके एम्बुूलेन्स के द्वारा यज्ञनारायण अस्पताल किषनगढ मे भेजी जा चुकी है। आदि पर मुकदमा नम्बर 41/16 धारा 279,304ए आईपीसी मे दर्ज किया गया है। उक्त मृतक के वारिसान की तलाष करवाई जावे मिलने पर थाना हाजा को सुचित करे। अज्ञात मृतक की लाष यज्ञनारायण अस्पताल के चीरघर मे रखी हुई है। अज्ञात व्यक्ति के वारिसान व अज्ञात वाहन की तलाष जारी हैं।

चोरी के आरोप में मुल्जिमान गिरफ्तार व टेªक्टर बरामद
पुलिस थाना रूपनगढ मेेे मु.न. 14/15 धारा 379 आईपीसी दि. 01.02.16 समय 12.15 पी.एम. में आरोपीगण 1 देवकरण पुत्र दुर्गाराम जाट उम्र 35 साल निवासी निटूटी थााना रूपनगढ 2 गणपत पुत्र प्रेमाराम जाट उम्र 24 साल निवासी कडवा की ढाणी परबतसर जिला नागौर 3 गोपाल पुत्र गंगलाराम जाट उम्र 35 साल निवासी तिलोनिया हाल पानी की टंकी के पास चमडा घर थाना गाधीनगर अजमेर 4 प्रकाष पुत्र छोटूराम जाट उम्र 26 साल निवासी बोरा का बास परबतसर जिला नागौर दिनांक 15.02.16 को गिरफ्तार किया गया एवं दिनांक 17.02.16 को पी.सी. रिमाण्ड के द्वौरान भंवरलाल सउनि मय जाप्त के उपरोक्त मुल्जिमान से मुल्जिम देवकरण पुत्र दुर्गाराम जाट के गंाव निट्टी थाना रूपनगढ में कुए पर स्थित मकान के पिछे से मुकदमा का मतलूबा टेªक्टर नम्बर आरज-42आरए-0724 मेसी डीआई को बरामद किया गया तथा मुल्जिमानों से टेªक्टर की नम्बर प्लेट जो मुल्जिमानों ने टेªक्टर चोरी करके नम्बर प्लेट को छुपा दिया था उक्त नम्बर प्लेट को मगरी बालाजी मन्दिर सरहद ग्राम नवां स्थित पानी की खेली के पास पत्थरों के नीचे से बारामद की गई। चारो मुल्जिमान के विरूद्ध पूर्व में भी कई प्रकरण चोरी नकबजनी के दर्ज हो रखे है। उक्त ट्रेक्टर बरामदगी में थाना प्रेमचंद का विषेष योगदान रहा ।

मोटरसाईकिल की चोरी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना मसुदा में शंकर सिंह पुत्र हजारी सिंह जाति रावत उम्र 38 साल निवासी रूपाहेली खुर्द थाना मसूदा अजमेर ने उप. थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष कि मेरी मोटरसाईकिल नं आर.जे. 36.एस.एफ 2361 को मेरे घर से अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है जिस मु.न. 35/16 धारा 379 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

शंाति भंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर मे दि0 16.02.2016 को शांति भंग के आरोप में तीन व्यक्तियो को 1 घीसा पुत्र मॉगू जाति बैरवा उम्र 55 साल निवासी भगवानपुरा हनुतिया थाना विजयनगर जिला अजमेर 2 विनोद पुत्र पांचू जाति बैरवा जाति 24 साल निवासी भगवानपुरा हनुतिया थाना विजयनगर जिला अजमेर 3 ओनाड पुत्र मांगू जाति बैरवा उम्र 40 साल निवासी को गिरफ्तार किया गया ।

शांतिभंग के आरोप में 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. घनष्याम पुत्र मूलचन्द जाति सिंधी उम्र 43 साल नि. गांधीनगर गंज अजमेर 2. गजेन्द्र पुत्र भंवर लाल बागडी जाति खटीक उम्र गधाघाटी देहलीगेट अजमेर 3. करण पुत्र हनुमान जाति खटीक उम्र 35 साल नि. गधाघाटी देहलीगेट अजमेर, 4.सतनाम सिंह पुत्र सुखदेव जाति सिख उम्र 36 साल नि. चटाईगंज अजमेर 5. सोहनलाल पुत्र राजकुमार जाति जाटव उम्र 19 साल नि. म.न. 15 यादव मण्डी गली न. 6 नीमच एम.पी. हाल गली न. 1 लक्ष्मी मोहल्ला गंज अजमेर 6. राजकुमार पुत्र हीरालाल जाति यादव उम्र 50 साल नि. गली न. 01 लक्ष्मी मोहल्ला थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना गंज 1, मदनगंज 1, गेगल 2, सिविललाईन 2, जवाजा 1, रामगंज 1, मागंलियावास 1, किषनगढ 1, रूपनगढ 1विजयनगर 3,कुल,14, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, गंज 5, आदर्षनगर 3, अलवरगेट 4, सिविललाईन 3, रामगंज 2, ब्यावर सिटी 8, सरवाड 3, गांधीनगर 3,पुष्कर 2, भिनाय 3,कुल 36, – 510 में थाना, श्रीनगर 2, मसुदा 2, गेगल 1, जवाजा 2, मागंलियावास 1,किषनगढ 2, रूपनगढ 2,श्रीनगर 2,कुल 14, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, बान्दरसिंदरी 1, मदनगंज 2, सावर 2, कोतवाली 5,भिनाय 1,रूपनगढ 2, कुल 13,207 एम वी एक्ट में थाना ,कुल
षांति भंग मे,07, गिरफ्तार कुल-
षांति भंग मे, गिरफ्तार, दरगाह 1,भिनाय 1,श्रीनगर 2,विजयनगर 3, कुल 07
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 2, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!