
केकड़ी,| शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत रविवार को दोपहर पश्चात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक दल द्वारा यहां सदर बाजार में लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास स्थित एक परचुनी दुकान पर नमूने भरे जाने की कार्यवाई से हड़कम्प मच गया जिसके चलते नगर की अधिकांश खाद्य पदार्थों की दुकाने बंद हो गई। चिकित्सा विभाग के इस दल द्वारा मगनीराम रामपाल की परचुनी दुकान से सौंफ का नमूना भरा गया वहीं अन्य खाद्य पदार्थोँ की भी जांच की गई। इस कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। इस जांच दल में सुरक्षा निरीक्षक रमेशचंद सैनी सहित आनंद चौधरी, अजय मोयल शामिल थे।
PIYUSH RATHI
+919414421319