सीकर के कलाकार मनीष का नाम ” वर्ल्ड आर्ट एन्ड आर्टिस्ट्स :डायरेक्टरी ऑफ रिकार्ड्स में शामिल

वर्ल्ड आर्ट आर्गेनाईजेशन(WAO) द्वारा सीकर के कलाकार और नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र मनीष ढाका का नाम “वर्ल्ड आर्ट एंड आर्टिस्ट्स: डायरेक्टरी ऑफ रिकॉर्ड्स” में शामिल किया गया है। WAO एक वैश्विक संगठन है जो कि कला नीलामी गृह, आर्ट गैलरी, विभिन्न कला संगठन, कला सोसाइटी एवम कला विश्वविद्यालय आदि का संचालन करता है।यह डायरेक्टरी WAO द्वारा प्रति 6 वर्ष के बाद प्रकाशित की जाती है और वर्तमान में श्री बी. शेखर(लंदन) WAO के एशिया क्षेत्रीय चैयरमैन एवमं श्री डली बिस्वास इसके वर्तमान DNA हैं। श्री बी. शेखर के अनुसार मनीष ढाका का नाम पेबलो पिकासो और एम. एफ. हुसैन जैसे महनीय कलाकरों के साथ शामिल किया जाएगा। ढाका का नाम WAO द्वारा लॉकडाउन के दौरान अपनी चित्रकारी द्वारा महामारी के संबंध में जागरूकता और बचाव के लिए संदेश देने हेतु चुना गया है। कलाकार मनीष इससे पहले भी अपनी चित्रकारी के लिए विभिन्न पुरुस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

error: Content is protected !!