बसंत पंचमी पर गौ माता का पूजन कर एक ट्रॉली हरा चारा खिलाया

सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा गौ सारथी मुहिम में नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित पंचशील स्थित कांजी हाउस में गौ माता को एक ट्रॉली हरा चारा खिलाया गया ।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं संयोजक नोरत बंसल ने बताया की संस्था द्वारा कांजी हाउस में बसंत पंचमी के पवन दिन गौ माता का पूजन कर वहां रहने वाली गौ माताओं को हरा चारा खिलाया गया.
आज के कार्यक्रम में देवेंद्र गुप्ता, जय गोयल, राहुल गोयल, ऋषभ अग्रवाल, गगन बंसल, शिव शंकर अग्रवाल, विनोद बंसल आदि उपस्तिथ रहे।

मनीष गोयल 9928086468

error: Content is protected !!