
जैन समाज के कोसिनोक जैन ने बताया कि सकल जैन समाज के प्रबुद्ध वरिष्ठ सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार को फव्वारा सर्किल स्थित छोटे धड़े की नसिया मैं संपन्न हुई जिसमें समाज के प्रमुख लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और निर्णय किया गया कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन और कांग्रेस आलाकमान से यह मांग की जाएगी अजमेर विकास प्राधिकरण में जैन समाज के व्यक्ति को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाए पूर्व में कांग्रेस पार्टी ने नगर सुधार न्यास की जिम्मेदारी स्वर्गीय श्री माणक चंद जी सोगानी को सौंपी थी उन्होंने अपनी साफ छवि एवं निष्पक्षता का शहर के विकास में जो प्रदर्शन किया व सदैव स्मरणीय रहेगा इसी कड़ी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि विजय जैन जो अभी हाल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर अपनी जिम्मेदारी निर्वाह कर रहे हैं समाज के उत्थान एवं धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं एवं उनकी समाज में एक साफ छवि समाज सेवी एवं राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहते हुए उन पर किसी भी तरह का आरोप नहीं हैं इसलिए समाज यह भावना है कि सरकार जैन समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए विजय जैन को यह जिम्मेदारी सोफे बैठक में विभिन्न गणमान्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि विजय जैन को एडीए चेयरमैन बनाया जाता है तो समाज सहित अजमेर शहर का विकास निश्चित रूप से प्रगति करेगा। एवं सभी समाजों का उन्हें समर्थन प्राप्त होगा बैठक में मुख्य रूप से कमल गंगवाल ,सिद्धार्थ कासलीवाल ,ललित जैन ,पीयूष सोगानी ,राजेश जैन ,मनोज गोधा संजीव जैन ,विवेक बाकलीवाल ,राजू अजमेरा ,मनीष जैन ,रवि जैन ,नितिन दोसी,राजेश दोसी ,आदि निम्न सदस्य उपस्थित थे