अजमेर दिनांक 12 अगस्त 2021, राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास, अजमेर के द्वारा संचालित समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के तहत समावेषी दिव्यांगजन लोगों के समूह प्रशिक्षण मे मुख्य अतिथि नीरज जैन, उपमहापौर नगर निगम, अजमेर ने कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में षामिल होने को अवसर मिलना चाहिए तभी समाज सषक्त हो सकता है ।
उपमहापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर अभिभावक को अपने दिव्यंाग बच्चों की क्षमता को पहचान कर उसे अपना कौषल दिखाने का अवसर और प्रेरणा देनी चाहिए जिससे इनमें छिपी प्रतिभा को लोगों के समक्ष लाया जा सके।
संस्था निदेषक, राकेष कुमार कौषिक ने समावेषी दिव्यांगजन लोगो के समूह प्रशिक्षण के उद्देश्य साँझा करते हुए बताया की संस्था द्वारा दिव्यांगजनो को आत्म निर्भर समूह बनने में मदद करने, स्वयं की महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाने, स्वयं के अधिकार ,सरकारों और समाज के सभी क्षेत्रों में निर्णय लेने वालों को प्रभावित करने के लिए स्वयं की पैरवी करने में सक्षम करने हेतु दिव्यांगजनों और गैर दिव्यांगजनों को मिलाकर समावेषी दिव्यांगजन लोगो का समूह बनाया गया है। प्रशिक्षण के माध्यम से सभी सदस्यो को समूह गठन का मुख्य उद्देश्य, कार्यशैली, समूह गठन की प्रक्रिया आदि विषयों पर संदर्भ व्यक्ति तरुण शर्मा, पुखराज, अंजलि माहेश्वरी ,ईष्वर शर्मा, भंवर सिंह गौड़ के द्वारा जानकारी दी गई । विषिश्ठ अतिथि के रूप में वार्डपंच मजीर मोहम्मद उपस्थित थे।
राकेष कुमार कौषिक निदेषक 9829140992