चारभुजा नाथ की रजत पोशाक का जुलूस 6 सितंबर को

केकड़ी 4 सितंबर(पवन राठी)केकड़ी के अति प्राचीन मंदिर चारभुजा नाथ के लिए भामाशाहों के सहयोग से निर्मित रजत पोशाक का जुलूस 6 सितंबर को घंटाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर से रथ द्वारा पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर ले जाई जाएगी।
रथ में श्री चारभुजा नाथ के छायाचित्र पर सजा धजा कर गाजे बाजे और कलश यात्रा के साथ हजारों नर नारियो की शोभा यात्रा के साथ 6 सितंबर जलझूलनी एकादशी को प्रातः 9 बजे निर्मलेश्वर महादेव घंटाघर से प्रारंभ होकर खिड़की गेट लोढा चौक होकर चारभुजा मंदिर पहुंचेगी तत्पश्चात यह पोशाक श्री चारभुजा नाथ को धारण कराई जाएगी अतः नगर के सभी नर नारी इस शोभायात्रा में सम्मिलित होकर श्री चारभुजा नाथ के इस उत्सव का आनंद उठाये।
घंटाघर से प्रस्थान होने वाली शोभा यात्रा मैं रथ को दो घोड़ों द्वारा खींचा जाएगा साथ ही 4 अश्व रोही भी पताका हाथ में लेकर शोभायात्रा के आगे आगे चलेंगे शोभा यात्रियों से निवेदन है चारभुजा मंदिर पहुंचते ही कलाकंद का शाकाहारी प्रसाद ले कर जावे शोभा यात्रा पहुंचने के तत्पश्चात सभी भामाशाहो का मंदिर परिसर मैं समिति द्वारा सम्मान किया जाएगा।

error: Content is protected !!