ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है

न्यायाधीश युवराज सिंह का जन्म दिवस बना यादगार–केकड़ी के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हुवा 3 सितंबर 2022 का दिन
=======================
केकड़ी 5 सितंबर (पवन राठी)ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है यह उक्ति केकड़ी के अपर मुख्य न्यायाधीश संख्या एक श्री युवराज सिंह जी के जीवन मे पूरी तरह से चरितार्थ होती 3 सितंबर 2022 को नजर आई।
दोपहर में विद्वान न्यायधीश का जन्म दिवस बार सभा भवन में बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हर्षोल्लास से मनाया गया जो बार और बेंच के मधुर संबंधों का परिचायक है।
केकड़ी बार एसोसियन की विशेषता है कि वह अपने अधिवक्ताओं एवम बेंच मेंबर्स का जन्म दिवस पूरे पारिवारिक माहौल में मनाती है।इसी विशेषता के कारण राज्य भर में केकड़ी बार की प्रथक पहचान कायम है।
तीन सितंबर 2022 को ही तेजा मेले के उपलक्ष् में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिंदी कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में कविसम्मेलन के आयोजकों द्वारा श्री युवराज सिंह जी को आमंत्रित किया गया।मेरी निजी जानकारी के अनुसार
केकड़ी के इतिहास में पहली बार लीक से हटकर इतने बड़े आयोजन का मुख्य अतिथि किसी न्यायिक अधिकारी को बनाया गया।यह अपने आप मे केकड़ी के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है जो केकड़ी के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो चुकी है।
इस घटना ने न केवल केकड़ी के इतिहास के पन्नो पर स्वर्णाक्षरों में जगह प्राप्त कर एक नई इबारत लिखी है बल्कि श्री युवराज सिंह जी के जन्म दिवस का भी उनको अनमोल तोहफा प्रदान किया है जो उनके जीवन मे चिर स्मरणीय रहेगा की इतने बड़े आयोजन में मुख्य अतिथि बनने का गौरव उनको केकड़ी की ऐतिहासिक धरा ने प्रदान किया।
इस सम्पूर्ण घटना क्रम की साक्षी उनकी धर्म पत्नी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 श्रीमती कविता राणावत रही है जो भी एक महत्वपूर्ण घटना है।
श्री युवराज सिंह जी का चयन मुख्य अतिथि के रूप में करने वाले कवि सम्मेलन के आयोजक भी इसके लिए साधुवाद के पात्र है कि उन्होंने राजनीति से परे हटकर एक न्यायिक अधिकारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर एक नई मिशाल कायम की है।उन्होंने न केवल कवि सम्मेलन को यादगार बनाया बल्कि युवराज सिंह जी को एक अनमोल तोहफा प्रदान करके जन्म दिवस को भी यादगार बना केकड़ी के इतिहास के पन्नो में स्वर्णाक्षरों में दर्ज करवाया है और एक नई सोच को जन्म दिया है।
युवराज सिंह जी न्याय कानून और शिक्षा क्षेत्र के ही धनी नही है वे हँसमुख व्यक्तित्व के भी धनी है उनके चेहरे पर हमेशा विराजित मुस्कान उनके आभा मंडल की एक विशेष पहचान है।ऊपर से सहज एवम मिलनसार स्वभाव उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देते है।

error: Content is protected !!