अजमेर। विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) की दरगाह पर मिस्टर यूनिवर्स -2022, नूरखान ने ख्वाजा साहब की मजार पर अकीदत का नजराना पेश कर मिस्टर यूनिवर्स का खिताब पाने का शुक्राना अदा किया। उन्होने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर व फूल पेश किए। खादिम सैय्यद हक नवाज चिश्ती ने उन्हें जियारत करवाई व सैय्यद तफसिर जमाली ने दस्तारबन्दी कर उन्हें तवर्रुख भेंट किया व ख्वाजा साहब से उनके उज्ज्वल भविष्य की दुआ की। नूरखान 9 बार मिस्टर इण्डिया, मिस्टर एशिया, सिल्वर मेडलिस्ट, मिस्टर ओल्मपियार्ड, मिस्टर डाइमण्ड कप, मिस्टर वर्ल्ड आई.एफ.एफ जैसे कई खिताब हासिल कर चुके हैं।