हेमन्त भाटी व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन

हेमंत भाटी
आज दिनांक 06 सितम्बर 2022 ( ) दक्षिण विधानसभा प्रत्याक्षी हेमन्त भाटी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के यषस्वी पूर्व उपमुख्यमंत्री माननीय सचिन पायलट जी का 45वां जन्मदिवस जयपुर स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर 51 किलो की माला, साफा व तलवार भेंट कर धूमधाम से मनाया। ज्ञात हो की दिनांक 07 सितम्बर को जन्मदिवस के अवसर पर ‘भारत जोड़ो आन्दोलन’ में सम्मिलित होने के कारण आज 06 सितम्बर मंगलवार को ही सिविल लाईन्स स्थित निवास स्थान पर जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए हेमन्त भाटी ने बताया कि हमारे राजस्थान के यषस्वी पूर्व उपमुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज अजमेर से सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर स्थित उनके निवास स्थान ढोल ढमाको के साथ पहंुचे। जहॉं पर धूमधाम के साथ 51 किलो की माला पहनाकर व तलवार भेंट कर जन्मदिवस की बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान राकेष धबाई, डा. सुनील लारा, अंकित मोटवानी, पवन ओड, निर्मल बैरवाल, मनीष चौरसिया, कन्हैयालाल बंुदेल, नरेष सारवान, सूरज हरियाला, महेष भाटी, दीपक यादव, मनीष सैन, गोविन्द रावत, पुनीत सांखला, गौरी शंकर, समसृद्धीन, गजानंद, चंदन सिंह, हरिसिंह उमरवाल, संतोष टेलर व लक्ष्मी बुदेल सहित काफी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!