केकड़ी 24 सितम्बर(पवन राठी) । निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर एवं जेएनयू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 25 सितंबर रविवार को प्रातः 10:00 से 2:00 तक निशुल्क मेगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर निर्मला कोठारी कॉलेज बस स्टैंड सावर में आयोजित होगा । जिसका शुभारंभ जेएनयू के सीनियर लॉईजिंग ऑफिसर राजेंद्र मिठारवाल, कॉलेज निदेशक लॉयन एस एन न्याती, कॉलेज के अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ,कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ,जेएनयू मेडिकल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप बख्शी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा । कॉलेज के सचिव अवनीश न्याति ने बताया कि जयपुर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ ,नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ,शल्य चिकित्सक मूत्र गुर्दा व पथरी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सा रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी रोग विशेषज्ञ ,स्पेसलिस्ट व फिजीशियन द्वारा जांच एवं परामर्श किया जाएगा । ऑपरेशन योग्य मरीजों को जयपुर ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ हो जाएगा ।