धूमधाम से निकाली गई चक्रवती दिग्विजय यात्रा

विद्यासागर तपोवन में चल रहे इंद्र ध्वज महामंडल विधान में आज अजय दोषी मीना दोषी की चक्रवर्ती दिग्विजय यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई बग्गी में चक्रवर्ती के रूप में विराजमान अजय मीना दोसी इन्हें जनता जनार्दन पर रत्नों की वर्षा कर दी बहुमूल्य उपहार सभी इंद्र इंद्र रानियों को बांटे गए पार्श्वनाथ कॉलोनी से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा छतरी योजना होते हुए विद्यासागर तपोवन पहुंची संध्या काल 6:30 बजे प्रारंभ हुई जगह जगह चक्रवती का भव्य स्वागत किया गया माला पहनाई गई और दुपट्टा पहनाया गया विद्यासागर तपोवन पहुंचकर शोभा यात्रा महा आरती में बदल गई जागृति मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया अभिनंदन किया सामूहिक रूप से इंद्र ध्वज महामंडल विधान की आरती की गई माता जी की आरती की
आज इंद्राज महामंडल विधान प्रथम शांति धारण करने का सौभाग्य लोकेंद्र अनुज पाटनी परिवार को हुआ द्वितीय शांति धारा कथन बोहरा ने की प्रवचन देते हुए माताजी ने कहा कि धर्म संस्कृति पर आधारित जीवन ही विशुद्ध रूप से आगे बढ़ता है और सदैव भक्ति मार्ग पर लगा रहता है यह अवसर भक्ति का है उपयोग करना चाहिए सरोज मनोज बढ़ जाता का स्वागत अभिनंदन किया गया जागृति मंच के कमल सोगानी सुनील पालीवाल विपिन चांदीवाल आदि उपस्थित थे

3 अक्टूबर को भक्ति नृत्य प्रतियोगिता ढोली रा ढोल रे का भव्य आयोजन
दिनांक 3 अक्टूबर को 8:30 बजे रात्रि में भक्ति नृत्य प्रतियोगिता ढोली रा ढोल रे का आयोजन किया जा रहा है प्रथम पुरस्कार 1 ग्राम सोने की गिन्नी द्वितीय पुरस्कार 20 ग्राम चांदी का सिक्का एवं तृतीय पुरस्कार 10 ग्राम चांदी का सिक्का इन सभी पुरस्कारों के प्रदाता सोनम अजीत विनायका सूरत परिवार है अध्यक्ष सुनील जैन होकर ने बताया कि इस आयोजन में अजमेर दिगंबर जैन समाज की सभी महिला मंडल भाग ले रही है

error: Content is protected !!