अधिवक्ता राठौड़ को धमकी के बाद हरकत में आया केकड़ी बार
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वृत्त निरीक्षक से मिला अधिवक्ता समुदाय
केकड़ी 1 अक्टूबर (पवन राठी)बार एसोसिएशन केकड़ी ने शनिवार को अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम शीघ्र लागू कराने के लिए राज्यपाल के नाम का ज्ञापन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में नायब तहसीलदार संजय सारस्वत को सौंपा।
गौर तलब है कि अधिवक्ताओं को विगत काल मे भी धमकियों और हमलों के दौर से गुजरना पड़ा था जिससे अधिवक्ताओं में अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंता व्याप्त हो चुकी थी।हाल ही में एक महिला के मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड़ को प्रतिवादी ओम प्रकाश पुत्र रामा माली निवासी केसरपुरा जूनिया द्वारा 28 व 29 सितम्बर को मोबाइल काल द्वारा काफी अभद्र व्यवहार किया और जबरन वसूली की धमकियां दी जाने पर उक्त आरोपी के विरुद्ध राठौड़ द्वारा सिटी पुलिस थाना केकड़ी में FIR संख्या 448/2022 IPC की धाराओ 504-506-384-387में दर्ज करवाई जा चुकी है।राठौड़ द्वारा बार अध्यक्ष को लिखित रूप में इसकी जानकारी देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई।
इस पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा शनिवार दिन में दो बजे साधारण सभा आहूत की गई।
साधारण सभा मे सर्व सम्मति से राठौड़ के साथ घटित वारदात की एक स्वर से अधिवक्ताओं ने निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति भविष्य में नही हो सके।वक्ताओं ने कहा कि न्याय की प्राप्ति के लिए पैरवी करने वाले अधिवक्ता ही जब सुरक्षित नही होंगे तो वे अपने मुवक्किल को क्या न्याय दिला पाएंगे।ऐसी घटनाओं से अधिवक्ताओ का मनोबल तो गिरता ही है साथ ही सम्मान ओर गरिमा को भी ठेस पंहुचती है।इसलिए राज्यपाल के नाम अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को तुरंत लागू करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा जाए।बार आम सभा मे लिए गए निर्णय की पालना में ही ज्ञापन सौंपा गया।
इसके बाद सभी अधिवक्ता गण बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सिटी पुलिस थाने पंहुचे और थाना धिकारी राजवीर सिंह से मुलाकात करके FIR NO 448 व326 में नामजद आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई।इस पर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह राठौड़ रामावतार मीणा नवल किशोर पारीक मनोज आहूजा भंवर सिंह राठौड़ चेतन धाबाई अब्दुल सलीम गौरी आसिफ हुसैन विजयेंद्र पाराशर शिव प्रताप सिंह राठोड़ हेमंत जैन शैलेन्द्र सिंह राठौड़ मोहम्मद सईद नकवी महेंद्र चौधरी नंद किशोर वर्मा प्रह्लाद वर्मा दसरथ सिंह काण्डलोत पवन राठी भारती पोपटानी नितिन जोशी दुर्गालाल वर्मा लोकेश शर्मा सहित अनेको अधिवक्ता उपस्थित थे।