जियो दीवाली से देश के 4 शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है. वही एयरटेल अगले साल मार्च से सेवाओं की शुरुआत करेगा. कंपनियों की योजना के अनुसार 2023 के अंत तक देश के अधिकांश हिस्से में 4 जी सेवाएं मिलने लगेंगी
चरण में कहां मिलेगी सेवाएं
5जी की शुरुआत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना पड़ता है जिसके बाद ही इस सेवा की शुरुआत की जा सकती है. सरकार के मुताबिक फिलहाल देश के करीब डेढ़ दर्जन शहर 5जी के लिए तैयार हैं. इसमें अहमदाबाद, बैंग्लुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली , गांधीनगर, गुरुग्राम, जामनगर, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. वही हाल ही में दूरसंचार मंत्री ने जानकारी दी थी कि ओडिशा के शहर भी 5 जी सेवाओं के लिए तैयार हैं. एयरटेल और जियो की योजनाओं में संकेत हैं कि साल 2022 में फिलहाल 4 प्रमुख शहरों में ही सेवाएं मिलेंगी. वहीं अगले साल से बड़े शहर तेजी के साथ 5जी दायरे में आने लगेंगे और साल 2023 के अंत तक देश में सभी छोटे-बड़े शहरों में 5 जी सेवाएं मिलने लगेंगी.
*क्या है रिलायंस जियो का प्लान*
रिलायंस जियो इस महीने से अपनी सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा है. जियो ने ऐलान किया कि दीवाली के अवसर पर देश के कुछ शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी. इन शहरों में दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं.दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में फिलहाल सभी जगहों पर 5 जी सेवाएं नहीं मिलेगी. शुरुआत में दिल्ली एयरपोर्ट पर आप 5 जी की मदद से मौजूदा इंटरनेट की रफ्तार से 20 गुना स्पीड के साथ नेट की सेवा पा सकते हैं. जियो ने जानकारी दी है कि अगले साल दिसंबर तक देश के अधिकांश हिस्से में 5 जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
*क्या है एयरटेल का प्लान*
एयरटेल की योजना के मुताबिक वो 5जी सेवाओं की शुरुआत जियो से कुछ समय बाद करेगा हालांकि शुरुआत में उसका दायरा ज्यादा बड़ा होगा. सुनील मित्तल ने आज जानकारी दी कि एयरटेल साल 2023 में मार्च तक देश के कई शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत करेगा. वहीं कंपनी की योजना है कि वो मार्च 2024 तक देश के कोने कोने तक 5 जी सेवाएं पहुंचा देगा. यानि कंपनियों की योजना की माने तो अगले 18 महीने में पूरे देश भर में 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी. योजना के मुताबिक एयरटेल 4 महानगरों के साथ 8 शहरों से अपनी सेवाओं की शुरुआत करेगी
*क्या है वोडाफोन का प्लान*
वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि वो भी जल्द 5जी सेवाएं शुरू करेंगे. ग्रुप वोडाफोन आइडिया में प्रमोटर है. उन्होने कहा कि कंपनी के नेटवर्क से 24 करोड़ ग्राहक जुड़े हैं. और कंपनी के नेटवर्क में लगातार सुधार किया जा रहा है जिससे 5जी में बदलाव आसानी से किया जा सके