केकडी 2 अक्टूबर(पवन राठी) । लायंस क्लब केकड़ी के सदस्यों द्वारा पंचायत समिति केकड़ी परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति पर अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी के नेतृत्व में माला पहनाकर गांधी जयंती मनाई । निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन एस एन न्याती ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों पर चल स्वराज की स्थापना करनी चाहिए, सभी को स्वच्छता की ओर ध्यान रखते हुए राष्ट्र को स्वच्छ बनाना चाहिए । क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि क्लब के सचिव पुरुषोत्तम गर्ग , कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, सह सचिव भरत माहेश्वरी ,निदेशक पदम रांटा,अनिल दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश जैन, पंचायत समिति के स्वच्छता प्रभारी महेंद्र सिंह राठौड़ व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।