मोका था जयपुर में एक और रोटरी क्लब का गठन हुआ उस के इंस्टॉलेशन का।
रोटरी क्लब ट्रेलब्लेजर के अध्यक्ष पद की शपथ डॉ. नीरज माथुर और सचिव अरविंद को रोटरी के प्रांतपाल डॉ. बलवंत सिंह चिराना ने दिलवाई जब की पदाधिकारियों को प्रांत सचिव नीरज अग्रवाल ने ट्रेजरार सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार भारद्वाज, राजीव नाग, ज्वाइंट सचिव कमल प्रकाश सक्सेना, नीरज राठौर डॉ. अर्पित माथुर, डॉ. विशाखा माथुर, अमीश ताम्बी, दिनेश कुमार कानूनगो, त्रिपुर, मेहंद्र कुमार पारीक,नवीन कुमार के साथ अन्य को दिलवाई। विदित रहे क्लब के नामों में ट्रेलब्लेजर क्लब पूर्व में था जिसका विलय रोटरी में किया गया और नया नाम रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर से जाना जाएगा इस के साथ ही प्रांतपाल डॉ. चिराना ने मौके पर ही ट्रेलब्लेजर का सहायक प्रांतपाल के एल ढिल्लो को नियुक्त किया जबकि एडवाइजर हेमंत पंचोली को नियुक्त किया इस अवसर पर रॉयल के अध्यक्ष अरुण बगड़िया अपनी समूर्ण टीम के साथ पर्ल की भी टीम उपस्थित थी मौके पर चिलम है जवानी विख्यात गायक प्रीति शर्मा और के पी सक्सेना ने अपने मधुर गीतो से दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया।