प्रेम नगर, गली नंबर 5, गौड भवन फॉयसागर रोड,अजमेर मैं ग्रीष्मकालीन समर कैंप के तहत आज दिनांक 2/6/2023 शुक्रवार को शिविरार्थियों को पिकनिक और शैक्षिक भ्रमण पर बस द्वारा तीर्थ नगरी पुष्कर, (व ग्रीन वैली रिसोर्ट ,पुष्कर )ले जाया गया इसमें कैम्प के सभी बच्चों के अलावा चेयरपर्सन व इस केम्प की आयोजक मीना शर्मा ,कैम्प संयोजिका और सभी कैम्प के टीचर्स ,शिविरार्थी के माताएं,बहन और 10 से 12 साल के बालक भी साथ मैं थे ।
मीना शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शिविरार्थी बच्चो को पुष्कर व आसपास के स्थल की ऐतिहासिक व पौराणिक जानकारी दी गयी इसके अलावा पूल पार्टी, डांस, कैरम बोर्ड गैम, बैडमिंटन, फूटबॉल, आदि शामिल रहा । जिसमें बच्चों के साथ टीचर्स, पेरेंट्स भी शामिल थे। सभी कार्यक्रम मीना शर्मा के सयोंजन मैं आयोजित हुए। इस अवसर पर भूमिका शर्मा, हर्षिता, उषा ,प्रिया,रिया , युक्ता , दमयंती शर्मा सहित 75 करीब उपस्थित रहे ।
मीना शर्मा
चेयरपर्सन
महावीर इंटरनॅशनल पद्मावती
+91 99837 53109