*जिस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं, उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं- पृथ्वी सिंह नरूका*
*सत्ता हाथ में आते ही मुख्यमंत्री के हाथ से कानून व्यवस्था फिसली- पृथ्वी सिंह नरूका*
अजमेर, राजस्थान / आम आदमी पार्टी के अजमेर जिला मीडिया प्रभारी व मुख्य प्रवक्ता पृथ्वी सिंह नरूका ने राजस्थान में महिला अपराध और बेटियों के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं वो समाज को शर्मसार करने वाली हैं वहीं गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए नरूका ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों और महिलाओं के लिए राजश्री योजना चला रही है लेकिन उन्हीं बेटियों की सुरक्षा करने में सरकार विफल साबित हुई।
पृथ्वी सिंह नरूका ने कहा कि बेटियों के वीडियो वायरल करने के मामले 2018 में 10, 2019 में 28, 2020 में 24, 2021 में 46 और 2022 में 136 रहे। जिस तरह से ऐसी घटनाएं साल दर साल बढ़ती जा रही हैं वो प्रदेश की कानून व्यवस्था की कलई खोलने के लिए काफी है। ये घटनाएं सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं इन घटनाओं का दंश पीड़ित परिवार आज भी भुगत रहा बच्चियों का स्कूल जाना भी बंद हो गया कई लोगों ने तो अपना जिला तक छोड़ दिया। पृथ्वी सिंह नरूका ने सीएम गहलोत से सवाल करते हुए कहा कि जब सरकार बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती तो फिर योजनाओं के नाम पर गुमराह करना भी बंद कर दीजिए।
पृथ्वी सिंह नरूका ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ही राजस्थान की बहन- बेटियों को सुरक्षा दे सकती है क्योंकि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी ही ऐसे इंसान हैं जो भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, शिक्षा, पानी के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करती है। दिल्ली का विकास और पंजाब की भ्रष्टाचार विरोधी सरकार को जनता बखूबी देख रही है। इसलिए राजस्थान की जनता ने भी प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी/ मुख्य प्रवक्ता*
*No – 8875822922*
*Email – prithvisinghnaruka24@gmail.com*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*