विधायक बनने पर ब्लड बैंक बनाऊंगा-गौतम

k1k3केकड़ी। भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यहां कटारिया विश्राम शाला में आयोजित शिविर में कुल ११५ यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में मु2य अतिथि के रूप में भाजपा नेता शत्रुघ्र गौ8ाम मौजूद थे जबकि अध्यक्षता नगरपालिका केकड़ी के चेयरमेन रतन लाल नायक ने की। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एचडीएफसी केकड़ी शाखा के प्रबंधक राकेश विजयवर्गीय, उपप्रबंधक आशीष जोशी, भाविप के प्रकल्प प्रभारी अनिल राठी, हिन्दु रक्षा समिति अध्यक्ष बद्रीलाल माली, बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा व शाखा सचिव कैलाश जैन मौजूद थे। इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ मु2यअतिथि गौ8ाम ने मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के स6मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गौ8ाम ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि हर स्वस्थ इंसान को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके और उसकी जान बच सके। इसके साथ ही गौतम ने इस अवसर पर कहा कि यदि वे केकड़ी से विधायक बनते हैं तो केकड़ी में एक बड़े 4लडबैंक की व्यवस्था करेगें तथा भाविप सहित अन्य समाजसेवी संगठनों से के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सभी रक्तदान शिविरों में तन,मन,धन से अपना सहयोग देगें। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय छात्र संघ, मोदी सेना, सिंधी समाज, आईसीआईसीआई बैंक, माहेश्वरी महिला मण्डल, कृषि मण्डी व बाजार के व्यापारियों का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर मेेंं भारत विकास परिषद के शिवकुमार माहेश्वरी, राजेन्द्र बियाणी, श्यामसुन्दर मून्दड़ा, राकेश तोषनीवाल, पीयूष टांक, बद्री प्रसाद बसेर, कपिल विजय, हीरालाल सामरिया, आर.के.न्याती, ज्ञान प्रकाश राठी सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाल वर्मा ने किया।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मनाया शौर्य दिवस
k2बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर में शौर्य दिवस हर्षोल्लास व जोश फरोश के साथ मनाया। इस अवसर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शहर के ह्दयस्थल घण्टाघर व उसके आसपास के इलाके में दीप प्रज्वलित कर शौर्य प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दीप प्रज्वलित किये। इस अवसर पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन भी पूर्ण रूप से मुस्तेद नजर आया। मौके पर केकड़ी पुलिस वृतनिरीक्षक जगमोहन शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!