अजमेर में लिंकिंग हार्ट आध्यत्मिक यात्रा का समापन

सूचना केन्द्र में लिंकिंग हार्ट आध्यत्मिक यात्रा का समापन करते हुए उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, बह्माकुमारी बहनों बी के कमलेश, बी के नेहा, बी के सुमन प्राईवेट बस ऑपरेटर एसोसिशन के अध्यक्ष श्री नवीन सोगानी, सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश जैन एवं दर्शकगण।
सूचना केन्द्र में लिंकिंग हार्ट आध्यत्मिक यात्रा का समापन करते हुए उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, बह्माकुमारी बहनों बी के कमलेश, बी के नेहा, बी के सुमन प्राईवेट बस ऑपरेटर एसोसिशन के अध्यक्ष श्री नवीन सोगानी, सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश जैन एवं दर्शकगण।

अजमेर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सान्निध्य में आध्यात्म, सांप्रदायिक सौहाद्र्घ व पर्यटन का संदेश लेकर विगत 15 दिसंबर को उदयपुर से रवाना हुई लिंकिंग हार्ट आध्यत्मिक यात्रा का समापन समारोह सूचना केंद्र सभागार में आयोजित हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए यात्रा के नेतृत्व कर रही बह्माकुमारी बहनों बी के कमलेश, बी के नेहा, बी के सुमन ने कहा कि इस यात्रा का उद्ेदश्य पर्यटन के साथ आध्यात्म एवं सांप्रदायिक सौहाद्र्घ को बढावा देना था। लिंकिंग हार्ट यात्रा झीलों की नगरी उदयपुर से प्रारंभ हुई और तीर्थ व सांप्रदायिक सौहाद्र्घ की नगरी में समाप्त हुई, यात्रा ने लोगों के दिलों को स्नेह एव सद्भाव की डोरी से जोडा है जिसकी आज के समय में महत्ती आवश्यकता भी है।
मंचासीन अतिथि उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने कहा कि अजमेर नगरी सांप्रदायिक सौहाद्र्घ एवं स्नेह की अनूठी मिसाल है, यहां तीर्थराज पुष्कर नगरी के गुलाब के फूलों को ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चढाया जाता है। लिंकिंग हार्ट यात्रा जैसी यात्राएं पूरे देश में स्नेह एवं सद्भाव को डोर को मजबूत करने में महत्ती भूमिका निभा रही है, जिसके लिए ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय बधाई के पात्र है।
DSC_0069इस अवसर पर सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश जैन ने कहा कि लोगों में स्नेह, सद्भाव एवं सांस्कृतिक मिलन का अनूठा प्रयास लिंकिग हार्ट यात्रा ने किया है इस यात्रा ने लोगों का परमात्मा से परिचय कराया है। प्राईवेट बस ऑपरेटर एसोसिशन के अध्यक्ष श्री नवीन सोगानी ने कहा कि पर्यटन स्थलों के महत्व को बताते हुए विभिन्न संस्कृतियों के बीच सम्मान का भाव जागृत कर लिंकिंग हार्ट यात्रा सफल रही है।
इससे पूर्व चोरासियावास सेवा केंद्र लिंकिंग हार्ट कार रेली को महापौर श्री कमल बाकोलिया ने व क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी शांता बहन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेली का समापन सूचना केंद्र पहुंचकर हुआ।
सूचना केंद्र पर आयोजित समापन समारोह का संचालन ब्रह्मा कुमारी रूपा बहन ने किया। इस अवसर पर आशा बहन, सुनीता बहन एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!