प्रोपर्टी व मार्बल करोबारियों के आयकर का छापा

12मदनगंज-किशनगढ। आयकर विभाग की टीम ने गुरूवार को किशनगढ़ सिटी में चार प्रोप्रटी कारोबार व मार्बल व्यवसाय से जुडें लोगों के 15 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से अन्य मार्बल व प्रोप्रटी कारोबारियों में हड़कम्प सा मच गया और वह अपने प्रतिष्ठानों को कर्मचारियों के भरोसे छोड़ चले गये। टीम को इस कार्रवाई में इनके यहां से करोड़ों की अघोषित आय व लेन-देन के दस्तावेज मिले जिनकी जांच पड़ताल में आयकर अधिकारी देर रात तक जुटी रही।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की कोटा, जयपुर, उदयपुर व अजमेर के अधिकारियों व कर्मचारियों की दो टीमों ने किशनगढ़ में सुबह सात बजे एक साथ मार्बल व प्रोप्रटी करोबार से जुड़े लोगों के निवास व प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। आयकर टीम ने नगर के प्रतिष्ठित आदर्श नगर निवासी प्रोप्रटी डिलर के निवास व कार्यालय, आदिनाथ कालोनी निवासी प्रोप्रटी व मार्बल कारोबार से जुड़े के घर, मकराना रोड़ स्थित मार्बल गोदाम, खोड़ा गणेश रोड़ व उदयपुर कला स्थित प्रतिष्ठान, विनायक नगर निवासी एक निजी अस्पताल संचालक के मकान व सिटी रोड़ स्थित अस्पताल एवं मार्बल व्यवसाय से जुड़े भाई के मकराना रोड़ मार्बल गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। इनके अलावा आर के कालोनी निवासी एक फाइनेंशर के निवास पर छापा मारा। इन सभी के यहां से आयकर टीम को अघोषित आय के दस्तावेज, डायरिया, रजिस्टर व अन्य कागजात मिले है। टीम सुबह से ही इनके घरों व प्रतिष्ठानों पर आय-व्यय के मिलान में जुटी है।-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!