कार्यशाला र्हाटवेयर फॉर प्लेन्टी एंड प्योर वॉटर पुष्कर में

pushkar ekadashi 450अजमेर। पुष्कर सरोवर संर्वधनी संस्था द्वारा पुष्कर सरोवर पर आधारित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला ”र्हाटवेयर फॉर प्लेन्टी एंड प्योर वॉटरÓÓ का आयोजन 10 जनवरी को ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ पुष्कर में होगा।
पुष्कर सरोवर संर्वधनी के अध्यक्ष श्री ए.पी गनेरिवाल के अनुसार इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र को श्री अरूण पाराशर, डा. मसाहिसा नाकामुरा, प्रोफेसर वाल्टर रास्ट, डॉ. अजित पटनायक आदि वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। इसके बाद प्रथम सत्र में हाइड्रोलॉजिस्ट भुवनेश अग्निहोत्री द्वारा ”इश्यूज एंड चेलेंजेज इन पुष्करÓÓ विषय पर कार्यशाला को संबोधित किया जाएगा। वहीं द्वितीय सत्र में वक्ता श्री अनिल मेहता, प्रमोद सालसकर, डॉ. नागेश टेकाले, श्री अनिल दवे, डॉ. वी एन रायडू अपने पत्रों का वाचन करेंगे।
श्री गनेरिवाल ने बताया कि 11 जनवरी को कार्यशाला के प्रथम सत्र को श्री रमीज फिरोज( बांग्लादेश ), शैलेंद्र पोखरियाल( नेपाल ), श्री सीओ एवं प्रोफेसर एस एम ली ( कोरिया) संबोधित करेंगे। द्वितीय सत्र में डॉ. पृथ्वी, श्री हेमंत कुमार जोशी, डॉ. प्रवीण माथुर संबोधित करेंगे। अंतिम सत्र में गु्रप डिस्कशन किया जायेगा।
कार्यशाला का समापन पुराने रंगजी मुक्ताकाशी थिएटर में लोक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ होगा।

levitra online

error: Content is protected !!