प्रतिभा के अनुरूप अवसर प्रदान करे-गोरान

सूचना केन्द्र में पांचवीं जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का समापन
dr. habib khan goran 2अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री हबीब खान गोरान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा विद्यमान होती है, व्यक्ति की प्रतिभा के अनुरूप उसे अवसर प्रदान किए जाएंगे तो वह जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त करेगा।
श्री गोरान आज सूचना केंद्र के प्रदर्शनी हॉल में पांचवी जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डाक विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों के द्वारा व्यक्ति को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है, साथ ही आमजन, विद्यार्थियों को संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है।
निदेशक डाक विभाग श्री दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि विगत 24 फरवरी से सूचना केंद्र में आयोजित इस डाक प्रदर्शनी में कुल 64 फ्रेम को प्रदर्शित किया गया था, जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के तहत डाक संग्रहणकर्ताओं ने भाग लिया था। इस प्रदर्शनी में लगभग 50 प्रतिशत जूनियर वर्ग के बच्चों ने भाग लिया जो काफी उत्साहजनक है। इस दौरान स्पॉट चित्रकला प्रतियोगित एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
समापन समारोह में डाक प्रदर्शनी में भाग लेने वाले डाक संग्रहणकर्ताओं जूनियर व सीनियर वर्ग में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अंचल जैन, द्वितीय अंजलि जैन व तीसरा स्थान सिद्घार्थ जैन ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अंजू जैन, द्वितीय स्थान बी एल साहू एवं तृतीय स्थान आर डी माथुर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर पोस्ट मास्टर जनरल श्री जितेंद्र गुप्ता, फिलेटेलिक संघ अध्यक्ष श्री महेंद्र विक्रम सिंह, प्रवर अधीक्षक डाक मंडल अजमेर श्री एस डी शेख समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!