विजय लक्ष्मी पार्क में ‘जस्ट हास्यम्’ रविवार को

Ras Bihari Ji Ramesh Muskan Manjeet Singh Kavita Kiran Arun Geminiअजमेर। कल सांय 06ः55 बजे से 09ः35 तक विजय लक्ष्मी पार्क में ‘जस्ट हास्यम्’ सीजन 4 का आयोजन होगा। ‘आनन्दम्’ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम हास्यम् में देश के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि अपनी रचनाओं से शहर को गुदगुदाएगें। संस्था सदस्या श्रीमती प्रीति तोषनीवाल ने आमांत्रित कवियों का परिचय देते हुए बताया कि दिल्ली के अरूण जैमनी, वाह! वाह क्या बात है, अर्ज किया है, फलझड़ी एक्सप्रेस आदि अनेक टी.वी. कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। हास्य व्यंग्य के कवि सरदार मंजीत सिंह ने अनेक देशों में अपनी हास्य कविताओं से एक अलग पहचान बनाई है तथा गदा व्यंग्य की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हुई है। लाफ्टर चैम्पियन रास बिहारी गौड़ छोटे पर्दे का एक चर्चित चेहरा होने के साथ-साथ अमेरिका सहित अनेक देशों में काव्य पाठ कर चुके है। आगरा के हास्य व्यंग्यकार रमेश मुस्कान व्यंग्य एवं अपनी तात्कालिक टिप्पणियों के लिए हिन्दी मंचों पर सर्वाधिक लोकप्रिय नाम है। फालना से कवियत्री श्रीमती कविता किरण के गीत फिल्मों में लोकप्रिय रहे है, ‘लाल दुप्पट्टा……..’ फिल्म। श्रीमती किरण श्रृंगार के साथ हास्य व्यंग्य प्रस्तुति के लिए भी जानी जाती है।
कार्यक्रम अपनी विशिष्ट परम्पराओं के लिए जाना जाता है। संस्था की यह सातवीं प्रस्तुति है। जिसमें प्रवेश आमंत्रण पत्र ही होता है।
नवीन सोगानी
संयोजक
मो. 9829073528
error: Content is protected !!