पण्ड़ित विजय षंकर मेहता द्वारा अग्रसेन जी के की गाथा

vijay shankar mehataअजमेर / अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में 4 मई को षाम 6ः30 बजे अग्रवाल स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त गायक (सुन्दर काण्ड़ फेम) पण्ड़ित विजय षंकर मेहता द्वारा अग्रवाल समाज के संस्थापक भगवान अग्रसेन जी महाराज के 5000 वर्ष पूर्व जीवन गाथा एंव महाराजा अग्रसेन जी के सिद्वांत एंव आदर्षो पर तैयार की गई गाथा एंव जीवनी का वाचन किया जायेगा। उपरोक्त ‘‘एक षाम भगवान अग्रसेन के नाम’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एक विस्तृत एंव आवष्यक बैठक दिनांक 29/04/2014 को सांय 7ः00 बजे अग्रवाल स्कूल प्रांगण में रखी गई है जिसमें अग्रवाल समाज हित में कार्यरत सभी समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एंव समाज के कर्मठ, षिक्षित एंव योग्य एंव रूचि रखने वाले सभी अग्रवाल समाज के बन्धुओं को आमंत्रित किया गया है। संस्था के जिलाध्यक्ष अषोक पंसारी ने समाज के सभी सक्रिय बन्धुओं को बैठक में आने की अपील कि है जिससे कार्यक्रम अधिक रोचक एंव लाभकारी सिद्ध हो सके एंव समाज का प्रत्येक व्यक्ति महाराजा अग्रसेन जी के जीवन, आदर्ष, सिद्धान्त एंव पद्धति से रू-ब-रू हो सके।
अषोक पंसारी
9414003159

error: Content is protected !!