बाल साहित्यकार मनोहर वर्मा का नागरिक सम्मान

mअजमेर / अन्तर्भारती साहित्य एवं कला परिषद् द्वारा इण्डोर स्टेडियम में आयोजित ‘प्रथम डॉ रामगोपाल गोयल स्मृति सम्मान समारोह‘ में विख्यात बाल साहित्यकार मनोहर वर्मा को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ती पत्र भेंट कर नागरिक सम्मान किया गया। साथ ही बाल सािहत्य में नयी पहचान बना रहीं निधि वर्मा व इंदू आर्य का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप् में बोलते हुए विधायक अनीता भदेल ने कहा कि मनोहर वर्मा बाल साहित्य के क्षेत्र में अजमेर की थाती हैं। इनका सम्मान करने से आज अजमेर का ही गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वसुधरा राजे के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार साहित्य के संवर्द्धन के लिए कृत संकल्प है और इसके लिए जो भी सुविधाएं आवश्यक होंगी वे उपलब्ध करायी जाएंगी। अध्यक्षता कर रहे डा. अनन्त भटनागर ने मनोहर वर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व की विवेचना की तथा डॉ. चेतना उपाघ्याय ने उनकी रचनाप्रक्रिया और जीवन संघर्षाें की जानकारी दी। भामिनि निर्वाण ने बाल साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं मनोहर वर्मा की पुत्रियों निधि वर्मा व इंदू आर्य द्वारा रचित बाल साहित्य का उल्लेख किया। इस अवसर पर डॉ. अरूणा माथुर ने अन्तर्भारती की गतिविधियों व डॉ रामगोपाल के साहित्य में योगदान की चर्चा की। संस्था अध्यक्ष अनिल गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया ने किया। इस अवसर पर गोविन्द भारद्वाज, मोहनलाल तंवर आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
-अनिल गोयल
अध्यक्ष अन्तर्भारती साहित्य व कला परिषद्

error: Content is protected !!