परिषद व ट्रेफिक पुलिस ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही

परिषद टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही करते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति।
परिषद टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही करते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति।

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। प्रशासनके निर्देशानुसार नगर परिषद और यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अतिक्रमण अभियान के तहत चांगगेट और छावनी रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई।  अतिक्रमण शाखा प्रभारी रतनसिंह पंवार ने बताया कि उपखंड अधिकारी भगवती प्रसाद के निर्देशानुसार परिषद और यातायात पुलिस के सहयोग से शुरू हुए विशेष अभियान के तहत टीम छावनी रोड पहुंची। यहां प्रशासन द्वारा पूर्व में चिह्नित किए गए पार्किंग स्थल पर कुछ लोगों द्वारा अपने मवेशी बांधने की शिकायत मिली थी। इसके लिए पूर्व में संबंधित लोगों को समझाइश पाबंद करने की कार्रवाई भी हुई। मगर संबंधित लोगों द्वारा परिषद की कार्रवाई को नजरअंदाज करने पर सोमवार को चिह्नित पार्किंग स्थल पर बंधे मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस में पहुंचाया गया। संबंधित लोगों को इस बात के लिए पाबंद भी किया कि यदि भविष्य में मौके पर उनके द्वारा मवेशी बांधने की शिकायत मिली तो परिषद सख्त कार्रवाई करेगी। टीम चांगगेट क्षेत्र पहुंची, जहां चिम्मनसिंह लोढ़ा सर्किल क्षेत्र में खड़े होने वाले ठेलों को हटाने की कार्रवाई भी की गई। शहर की यातायात पार्किंग व्यव्था सुधारने के लिए शुरू हुए इस अभियान के दौरान कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

error: Content is protected !!