शिक्षिकाओं व छात्राओं ने उकेरी आकर्षक रंगोली

कई प्रतियोगिता हुई आयोजित, प्रथम, द्वितीय को दिये पुरस्कार
03

कार्यक्रम मे मौजुद शिक्षिकाए व छात्राए। फोटो- हेमन्त साहू
कार्यक्रम मे मौजुद शिक्षिकाए व छात्राए। फोटो- हेमन्त साहू

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के साकेत नगर हाउसिंग बोर्ड स्थित जागृति माध्यमिक विद्यालय मे बाल दिवस के उपलक्ष मे 4 दिवसी कार्यक्रम के तहत दुसरे दिन शनिवार को विद्यालय के छात्र- छात्राओ एवं विद्यालय शिक्षिकाओ द्वारा कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय सचिव पुष्पांजली पारीक, संस्था प्रधान नारायणलाल राहोरिया, श्रीमति दुर्गा पारीक की मौजुदगी मेे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता मे विद्यालय का छात्राओ एवं विद्यालय शिक्षक स्टॉफ अपनी पारम्पिरिक कला को उकेरते हुए खुबसुरत रंगोली बनाई। विद्यालय सचिव पारीक ने बताया कि पं. नेहरु की 125 वीं जयंती के उपलक्ष मे शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, अन्ताक्षरी, कबड्डी, खो-खो आदि कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागीयो को प्रथम, द्वितीय एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। शनिवार को हुए कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संतोष पारीक ने किया।

error: Content is protected !!