पंचायत चुनाव निष्पक्ष कराने हेतु अधिकारियों की हुई बैठक

panchayat chunavब्यावर। एडीएम (अजमेर) बंशीलाल मीणा एवं एसडीएम भगवती प्रसाद ने ब्यावर उपखण्ड कार्यालय में बुधवार को अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली तथा पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत पंचायत आम चुनाव 2015 को स्वतंत्रा, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक में अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतीश कुमार जांगिड़, आरपीएस पवन , सहायक पुलिस अधीक्षक ब्यावर जय यादव, तहसीलदार मदन लाल जीनगर (ब्यावर) व भंवर सिंह चौहान (टॉडगढ़) ,पंचायत समिति जवाजा के विकास अधिकारी डॉ0 राजेश मीणा व प्रसार अधिकारी फिरोज खान, थानाधिकारियों में पारसमल (जवाजा), सुरेन्द्र सिंह (टॉडगढ़) व गिरधारी सिंह आदि ने भाग लिया।
एडीएम श्री मीणा एवं एसडीओ प्रसाद ने कहा कि पंचायत चुनाव ज्यादा क्रीटिकल हैं, अतः अधिकारीगण एवं पुलिस केसाथ पारस्परिक तालमेल रखते हुए मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ इस जिम्मेदारीपूर्ण दायित्व को अंजा़म देना होगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना हरहाल में करनी है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले तत्व तथा कानून व शान्ति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने में तनिक भी ढ़िलाई नहीं बरतनी है। ऐसे तत्वों की पहचान हेतु तहसीलदार एवं एसएचओ क्षेत्रा में भ्रमण कर प्रशासन को अवगत कराएंगे। स्वयं एसडीएम एवं एएसपी द्वारा भी संयुक्त रूप से व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। बैठक में एडीएम एवं एसडीएम ने मतदान केन्द्रेां पर आधारभूत सुविधाआंे में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था मय पैट्रोमैक्स/ जनरेटर , पेयजल व्यवस्था, फर्नीचर व्यवस्था, रैम्प व्यवस्था व 200 मीटर परिधि का सीमांकन , मतदान दलों के ठहराव सहित अन्य व्यवस्थाएं, ब्यावर शहरी सहित ग्रामीण अंचल में ज़ारी लाईसेन्सशुद्धा हथियारों की पुलिस विभाग द्वारा संकलन कार्यवाही , हिस्ट्रीशीटर व उत्पाती व्यक्तियों की पहचान एवं पाबंदी की सुनिश्चितता के बारे में बारीकी के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने बीडीओ डॉ0 राजेश मीणा को हिदायत दी कि आगामी 7 जनवरी को हलके के ग्रामसेवकों एवं पटवारियों की पंचायत समिति जवाजा मुख्यालय पर की मीटिंग आहूत करके पंचायत आम चुनाव 2015 से संबंधित जरूरी नियम-कायदों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जांगिड़ ने बताया कि पंचायत चुनाव के मध्य नज़र कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस विभाग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। पंचायत चुनाव के मतदान दिवस को हर पंचायत मुख्यालय पर एक कांस्टेबल एवं एक होमगार्ड कांस्टेबल तैनात रहेगा तथा इनकी संख्या, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ की दृष्टि से आवश्यकतानुरूप बढ़ाकर 3 से 8 तक की जायेगी। साथ ही पुलिस की मोबाईल टीमें भ्रमण पर रहेगी तथा जोनल मजिस्ट्रेट एवं ऐरिया मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार स्थिति को अविलम्ब नियंत्रित करने हेतु मुस्तैद रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को बैठक दौरान ही अपने अनुभव प्रस्तुत किये तथा चुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बरती जानी वाली सावधानियों एवं सतर्कताओं का सटीक खुलासा किया।

विभिन्न पार्टी कार्यकर्ता भी देंगे सकारात्मक सहयोग
ब्यावर। एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 को दृष्टिगत रखतेहुए उपखण्ड कार्यालय में आज एडीएम बंशीलाल मीणा, पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण सतीश जांगिड़ व आरपीएस पवन, ब्यावर एएसपी जय यादव की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारी सर्वश्री रामेश्वर मेवाड़ा: कांग्रेस , चैन सुख हेड़ा: बीजेेपी, गुलाब चन्द शर्मा: आप पार्टी, लक्ष्मण लाल: बीएसपी, हेमराज आर्य: सीपीएम, तथा पूनम सिंह व ओमप्रकाश शर्मा: सीपीआई सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करके आदर्श आचार संहिता संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा इसकी पालना करने की जरूरत बताई एवं पंचायत आम चुनाव को सुचारू रूपसे सम्पन्न कराने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया ।
अतिरिक्त कलेक्टर एडीएम, एसडीएम तथा एसपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पुलिस एवं प्रशासन क्षेत्रा में पंचायत आम चुनाव सुचारू रूपसे सम्पन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद है। प्रजातंत्रा की मजबूती हेतु स्वतंत्रा व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आम मतदाताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों केा इसमें समुचित सहयोग करना है। बैठक दौरान अधिकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को यही भी बताया कि चुनाव में फर्जीवाडा कर जीत जाने पर भी संबंधित ऐसे प्रत्याशी को जैल हो सकती है।
बैठक अवसर पर संबंधित मौजूद पार्टी पदाधिकारियों ने प्रशासन केा सकारात्मक सहयेाग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया तथा स्वतंत्रा व निष्पक्ष चुनाव हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।

error: Content is protected !!