भाजपा युवा नेता अभिषेक प्रचार के लिए जाएंगे दिल्ली

01ब्यावर, (हेमन्त साहू)। भरतीय जनता पार्टी के युवा नेता अभिषेक सिंह भाजपा केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली के निर्देशानुसार दिल्ली मे हो रहे विधानसभा चुनाव मे पश्चिमी दिल्ली विधानसभा क्षैत्र मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष मे चुनावी सभाओ को संबोधित करते हुए भाजपा का प्रचार करेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव संदीप ठाकुर ने भाजपा के युवा नेता अभिषेकसिंह को दिल्ली मे हो रहे विधानसभा चुनाव मे पश्चिमी दिल्ली विधानसभा क्षैत्र मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष मे चुनावी सभाओ को संबोधित करते हुए भाजपा का प्रचार करने के आदेश दिए। भाजपा नेता सिंह ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे जबरदस्त लहर चल रही है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व मे देश प्रगति को और बढते हुए विकास के आयाम स्थापित कर रहा है। दिल्ली मे आप व कांग्रेस की नीतीयो को मतदाता नकार चुका है। इस बार दिल्ली विधानसभा मे भाजपा पुर्ण बहुमत प्राप्त कर सत्तासीन होगी। भाजपा के केन्द्रीय नेताओ के निर्दशानुसार पार्टी के पक्ष मे चुनाव प्रचार करने हेतु भाजपा नेता अभिषेंकसिंह शीघ्र दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

लायन्स क्लासिक द्वारा फन फेयर का आयोजन रविवार को
संगीत, नृत्य, गेम्स सहित होंगे अनेक आयोजन
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। निर्धन नागरिको के सेवार्थ आगामी रविवार को लायन्स क्लब क्लासिक एवं ब्यावर डायमंड के संयुक्त तत्वाधान मे फन फेयर का आयोजन किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष शिवप्रसाद शर्मा ने बताया कि रविवार सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक अजमेर रोड स्थित अमरकुंज गार्डन मे फन फेयर मेले का आयोजन होगा। मेले मे व्यंजनो की स्टाल, बच्चो के लिए लिए विभिन्न प्रकार के खेल एवं आधुनिक झुले भी मंगवाए गए है। ब्यावर डायमंड के अध्यक्ष विजय झंवर ने बताया कि मेले को यादगार बनाने के लिए बाहर से मिमिक्री, नृत्य, लाइव शो एवं कार्यक्रम को संगीतमय बनाने के लिए बाहर से कलाकार बुलाए गए है। फन फेयर मे लक्की ड्रा का आयोजन होगा। जिसमे प्रथम प्ररस्कार के रुप मे विडीयोकोन 32 इंच की एलईडी टीवी, द्वितीय को 190 लीटर का फ्रीज, तृतीय को वाशिंग मशीन, चतुर्थ को माइक्रोवेव ओवन व 30 अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। मेले मे अन्य कार्यक्रम भी होंगे।

श्री द्वारा काश्तकारों को कृषि औजारों का वितरण
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्री खेत बाग योजना के अन्तर्गत ग्राम अॅधेरी देवरी के 25 काश्तकारों को श्री रूरल फाउण्डेशन सोसायटी, श्री सीमेन्ट लि. ब्यावर द्वारा उन्नत किस्म के सात प्रकार के कृषि यत्रों के किट जिनमे फावड़ा, कुदाली, दॉतली, खुरपी, खोडी, जई व गेती आदि करीब पचास हजार रूपयो की लागत के वितरित किये गये। समाज सेवा अधिकारी अमित टाक ने बताया कि उन्नत कृषि तकनीक को बढ़ावा देने व काश्तकारों को नये कृषि यंत्रों के उपयोग कर अच्छी पैदावार लेने हेतु इन औजारों का वितरण किया गया। वितरीत किये गये औजार अच्छी गुणवत्ता व ब्राण्ड के है जिनके उपयोग से खेती संबंधी कार्यो मे ंसुलभता रहेगी, समय की बचत होगी व काश्तकार इनका लम्बे समय तक कृषि कार्य में उपयोग कर सकेगा। उन्होंने कम्पनी द्वारा सामाजिक सरोंकार के तहत आस-पास के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आधार भूत सुविधाऐं, महिला सशक्तिकरण, ई-शिक्षा आदि की जानकारी दी। उपस्थित ग्रामीणजनों ने कम्पनी द्वारा कृषि विकास व अन्य योजनाओं द्वारा किये जा रहे सहयोग की सराहना की तथा अधिकारियों को धन्यवाद दिया व आभार जताया। सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि श्री शिक्षा योजना के अन्तर्गत रा.मा.विधालय धोला दॉता में विधार्थियों के बैठने हेतु 52 स्टूल व टेबिल के सेट स्कूल स्टाफ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.के.कुमावत, कम्पनी के आर.सी. तिवारी व ग्राम सरपंच लादू सिंह की उपस्थिति में भेंट किये गये। उपस्थित ग्रामीणजन व स्कूल स्टाफ ने शिक्षा विकास के लिऐ किये गये सहयोग की सराहना की
कार्यक्रम में समाज सेवा टीम के मनोज बियानी, वार्ड मेम्बर लालाराम, ग्रामीणजन भीम ंिसह, लेखराज, सुरेश आदि उपस्थित थे।

58 विद्यार्थियों कोस्वेटर वितरित
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। महावीर इन्टर नेशनल ब्यावर द्वारा गुरुवार को राउमा विद्यालय अमरपुरा मे 58 विद्यार्थियो को स्वेटर वितरित किये गए। संगठन के सुनील सकलेचा व शांतिलाल पामेचा ने बताया कि समाज सेवा के तहत 8 से 14 वर्ष के 58 जरुरतमंद बच्चो को स्वेटर वितरित किए गए।

स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियो का नि:शुल्क होम्योपेथिक शिविर कल
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर मे बढ रहे स्वाइन फ्लु व अन्य मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए अहमदिया मुस्लिम जमाअत कादियान (पंजाब) शाखा ब्यावर द्वारा 31 जनवरी शनिवार को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक डा. सैयद सईद अहमद व डा. माजिद अहमद साहब कादियान शिविर में नि:शुल्क दवा का वितरण करेंगे। समस्त शहरी व ग्रामीण शिविर मे आकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करे।

error: Content is protected !!