स्मार्ट सिटी में विकसित होगा एजुकेशन हब- डॉ. भटनागर

डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर
डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर

अजमेर। संभागीय आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी अजमेर के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष डॉ. भटनागर ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत अजमेर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने के प्रयास होंगे। उन्होंने योजना के तहत शिक्षा कोर ग्रुप भी गठित करने के निर्देश दिए।

डॉ. भटनागर ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित स्मार्ट सिटी योजना से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अजमेर की शिक्षा नगरी के रूप में पहचान रही है। अब अजमेर को स्मार्ट एवं हैरिटेज सिटी घोषित किया गया है। अजमेर में शिक्षा के विकास की असीम संभावना है। अजमेर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
डॉ. भटनागर ने जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत विभिन्न कोर ग्रुप गठित किए जा रहे हैं। एजुकेशन हब के रूप में अजमेर के विकास के लिए शिक्षा कोर ग्रुप गठित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं शिक्षाविदों से इसके लिए सुझाव आमंत्रित किए।
बैठक में कोर ग्रुप के सदस्यों एवं शिक्षाविदों ने विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में अजमेर में शिक्षा के विकास के लिए सतत रीडींग कैम्पेन, रैमेडीयल कक्षाएं चलाने, शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में आसपास के स्कूलों से शिक्षण की व्यवस्था करने, सेवानिवृत शिक्षकों की सेवाएं लेने, कक्षा में शिक्षकों द्वारा बुकलेस पद्धति से पढ़ाने, लाइब्रेरी को समृद्ध करने, विद्वान एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की शिक्षण की सीडी तैयार कर कक्षाओं में पढ़ाने, विजुअल इफेक्ट के साथ पढ़ाई, पटेल मैदान एवं चन्द्रवरदाई स्टेडियम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को खेल सुविधा उपलब्ध कराने आदि के सुझााव आए। बैठक में स्मार्ट सिटी से संबंधित प्रजेन्टेशन भी दिए गए।
बैठक में श्री सोमरत्न आर्य, श्री कमलेन्द्र झा, श्री प्रकाश जैन, श्री जगदीश वच्चानी, प्रो. के.सी. शर्मा, श्री पी.आर. राठी, श्रीमती दीप्ति शर्मा, रूद्रा रेणु, प्रदीप मेहरोत्रा, विजेन्द्र कुमार बून्दवाल, शंकर सिंह रावत, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. आर. मेहरा, डॉ. पी.आर. राठी, संतोष कंवर राठौड, अनूप टंडन, डी.एल. त्रिपाठी, अजय सिंह राजपूत, सुधीर तोमर, अमित शर्मा, भागचन्द मण्डरावलिया, किशन गोपाल वैष्णव, सुरेश टांक, हेमन्त रावत, रोहित गुप्ता, रोनक दूत, अदिति गुप्ता, हेमलता शर्मा, कमलेश यादव, लक्ष्मीनारायण पंवार, गोविन्द भारद्वाज, डॉ. राकेश कटारा, रामसिंह धाभाई, कमरूद्दीन साटवॅला, अंशु बंसल, मुकेश कुमारी, रेखा त्रिपाठी, राजेश चौधरी, निरंजन कुमार, जसवन्त सिंह गौड़, मनोज सांखला, राजेश कुमार महावर, कन्हैयालाल, रमेश ब्रहम्वर, सुरेश माथुर, मधु गुप्ता तथा मुनेश शंकर भार्गव उपस्थित थे।

error: Content is protected !!