शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुआ दल

viagra order cod

हिमालयमैन गौरव शर्मा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में सात दिनों तक भ्रमण करेगा 86 सदस्यों का दल
education tour.जयपुर। श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों का दल प्रदेश के पहले हिमालयमैन गौरव शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ। इस दल में कुल 86 सदस्य रवाना हुए, जिनमें गौरव के अलावा 80 स्टूडेंट्स और पांच फैकल्टी भी शामिल हैं। कॉलेज के निदेशक जगदीश पूनिया ने हरी झंडी दिखाकर दल की बस को रवाना किया। गौरव ने बताया कि सात दिवसीय शैक्षणिक व इंडस्ट्रियल भ्रमण के दौरान बच्चों को हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी पर स्थिम कांगड़ा में विभिन्न स्थानों पर स्विमिंग, कयाकिंग, सेलिंग, राविंग, वाटर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, रेपलिंग, आपदा प्रबंधन और योगा सहित कई एक्टीविटीज कराई जाएंगी। इसके साथ ही पोंग डेम पावर जनरेशन प्रोजेक्ट और मैकलॉडगंज स्थित बौद्ध मठ व दलाई लामा का निवास स्थान भी दिखाया जाएगा। दल पांच मार्च को जयपुर लौटेगा।

अमित बैजनाथ गर्ग, पब्लिक प्रेस एडवाइजर
+91 9680871446

error: Content is protected !!