महेश जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित

_MG_9934 copyश्री माहश्ेवरी समाज संस्था के तत्वावधान में श्री महेश जयन्ती महोत्सव के दूसरे दिन विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन लखोटिया धर्मशाला जे.एल.मार्ग के सामने अजमेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.श्रीगोपाल बाहेती, अध्यक्षता डॉ. प्रकाश शारदा, विशिष्ट अतिथि डॉ. जे.सी.झंवर, डॉ.श्याम भूतड़ा, डॉ. नितीश काबरा का संस्था अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी व सचिव ताराचन्द माहेश्वरी, संयोजक रमेशचन्द तापडिया, ओमप्रकाश मुरक्या, राकेश बल्दुआ, अशोक जैथलिया, कमल काबरा, अतुल झंवर, प्रेमजी मून्दड़ा, मुरारी तोषनीवाल, सुभाष मुरक्या, सूरजनारायण लखोटिया, सुरेश पलोड़, ओमप्रकाश गुप्ता, घनश्याम सोमानी, श्रीवल्लभ मून्दड़ा, बी.पी.राठी, श्यामसुन्दर छापरवाल, ओमप्रकाश लढ्ढा, गगन डागा, सुजानमल बजाज, श्रीमती विजया माहेश्वरी ने स्वागत किया।
प्रचार मंत्री अशोक राठी ने बताया कि इस शिविर में महिला वर्ग, पुरूष वर्ग व युवाओं ने बढ़चढ़ शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समाज बंधुओं द्वारा 102 यूनिट रक्तदान दिया गया। इसमें बजरंग बजाज ने 47 बार, अशोक जैथलिया ने 45 बार, डॉ. संजीव माहेश्वरी ने 22 बार, अतुल झंवर ने 11 बार, मुरारी तोषनीवाल ने 10 बार रक्तदान किया।
कार्यक्रम का संयोजन श्री माहेश्वरी निसम्भरी बड़ा धड़ा पंचायती संस्था, अजमेर द्वारा किया गया।
सांय 7.30 बजे जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्यामसुन्दर बिड़ला अध्यक्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर, अध्यक्षता सुभाष काबरा, विशिष्ट अतिथि जगदीशचन्द्र हेडा ए.सी.ओ. जिला परिषद अजमेर, रमाकान्त बाल्दी समाज सेवी का स्वागत संस्था अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी व सचिव ताराचन्द माहेश्वरी, संयोजक रमेशचन्द तापडिया, ओमप्रकाश मुरक्या, रामजीलाल मंत्री, घनश्याम सोमानी, श्रीकृष्ण अवसतार भंसाली, श्रीवल्लभ माहेश्वरी, कमल काबरा, राकेश बल्दुआ, सुरेन्द्र लखोटिया, अशोक जैथलिया, मुकेश सोमानी, भंवरलाल मून्दड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक राठी, अशोक मालानी, ओमप्रकाश लढ्ढा, उमाशंकर मोदानी आदि ने स्वागत किया।
कार्यक्रम का संयोजन श्री माहेश्री महिला मण्डल अजमेर द्वारा किया गया। पारितोषिक वितरण स्व््.श्री रामजस जी बाल्दी की स्मृति में बाल्दी परिवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। फैन्सी ड्रेस में बच्चें ने सेठजी, मुनीम, कृष्णा, स्पाईडर मैन, ट्रेफिक लाईट मेन, पुसी केट आदि बनकर आए व बड़े आत्मविश्वास के साथ स्टेज पर घूमते हुये अपने आपको प्र्रस्तुत कर रहे थे।
एकल नृत्य में मनवा लागे रे, लुंगी डांस, चीडिय़ा कलैया रे, छुप चिक छुप चिक आदि गानो पर अपनी प्रस्तुति दी।
जिसमें भगवान कृष्ण के जन्म को लेकर कृष्ण भगवान की बाल लीला, रासलीला, महारास व कस वध, सखा मिलन, (सुदामा व कृष्ण का मिलन) भगवान कृष्ण का द्रौपदी की लाज बचाना तक के सभी प्रसंगों को एक नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत करने का प्रस्तुति दी गई।
कृष्णलीला में मधु झंवर, विजया माहेश्वरी, सुनीता तापडिय़ा, चन्द्रा बूब, आंकाक्षा बाहेती, राधिका ईनाणी, आशिता मुरक्या, बेला मून्दड़ा, प्रभा लखोटिया, संगीता झंवर, मधु मंत्री, चंचल माहेश्वरी, सरिता बाहेती, रेखा मुरक्या, रश्मि हेडा, शोभा बाहेती, ममता तापडिय़ा, सुधा मालू, रीना मून्दड़ा, मिली बाहेती, रेखा माहेश्री, इन्द्रा, शिखा बंग, पूर्वा ईनाणी, धवल नेहा मुरक्या, मेघा, शिल्पी, शैलजा, रोहन, रक्षिता, साक्षी, जयेश, निधि, ईशान, अवनि, स्नेहा मुरक्या, शिल्पी मोदानी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का परिकल्पना व संचालन मंजू मुरक्या, उमाशंकर मोदानी, ज्ञानधारा राठी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
दिनांक 26 मई 2015 मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे माहेश्वरी सेवा समिति कृष्णगंज में महिला सम्मेलन, प्रतियोगितायें एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेम बल्दुआ, अध्यक्षता श्रीमती अनुपमा भंसाली, विशिष्ठ अतिथि साधना तोषनीवाल, रहेंगे।
प्रतियोगितायें अनाज की रंगोली, फैन्सी माला 12 इंच, मेहन्दी प्रतियोगिता, माधुरी दीक्षित के गानों पर नृत्य, 1 मिनट गेम व हाउजी आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी।
संस्था अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।
(अशोक राठी)
प्रचार सचिव

error: Content is protected !!