शीघ्र बने विवेकानन्द स्मृति वन

swami-vivekananda thumbअजमेर में कोटड़ा क्षेत्र में निर्माणाधीन ‘विवेकानन्द स्मृति वन‘ को कन्याकुमारी स्थित ‘विवेकानन्द षिला स्मारक‘ की प्रतिमूर्ति के रूप में विकसित करते हुए स्वामी विवेकानन्द की भव्य प्रतिमा शीघ्र स्थापित की जाए तथा इसके साथ यहाँ ‘ध्यान मण्डप‘ व भारतीय संस्कृति आधारित प्रदर्षनी दीर्घा तथा एक ‘भारत गौरव उद्यान‘ का निर्माण कल्चरल हैरीटेज पार्क के रूप में किया जाए। संस्कार भारती और विवेकानन्द केन्द्र की ओर से यह मांग षिक्षा मंत्री व अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रो वासुदेव देवनानी समक्ष रखते हुए प्रान्त सह प्रमुख उमेष कुमार चौरसिया ने स्मार्ट व हैरिटेज सिटी बनने जा रहे अजमेर को सांस्कृतिक व पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किये जाने की आवष्यकता जताई है। अजमेर विकास प्राधीकरण व जिला कलक्टर को भी प्रेषित पत्र में उन्होंने भारत भवन की तर्ज पर भव्य कला केन्द्र सहित पंचषील स्थित चाणक्य स्मारक में सुविधायुक्त ओपन थियेटर, सुभाष उद्यान में गार्डन थियेटर तथा आनासागर के चारों ओर एक सुन्दर सर्क्युलर पाथ वे और चौपाटी से रीजलन कॉलेज मार्ग को जोड़नेवाला एक आनासागर ओवर ब्रिज पाथ वे बनाने के भी सुझाव दिये हैं। प्रो. देवनानी ने आश्वस्त किया कि वे विवेकानन्द स्मृति वन के लिए प्रयत्नशील हैं और अन्य सुझावों पर एडीए अधिकारियों से वार्ता कर निर्णय करेंगे।
उमेश कुमार चौरसिया
9829482601

error: Content is protected !!