ब्यावर, 11 जुलाई। क्षेत्रा में शनिवार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। विश्व जनसंख्या दिवस आयोजन के साथही आज से शुरू हुआ यह जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आगामी 24 जुलाई तक परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। पंचायत समिति जवाजा स्तर पर 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जवाजा के समस्त चिकित्सा विभाग एवं महिला व बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा से प्रारम्भ होकर जवाजा के समस्त मुख्य मार्गाें से होती हुई पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा परिसर में पहुंची।
रैली आयोजन के मौके पर जवाजा पंचायत समिति सभागार में प्रातः 11 बजे जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम रखा गया जिसमें जवाजा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती गायत्राी चौहान एवं ब्यावर तहसीलदार मदन लाल जीनगर द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को जनसंख्या नियंत्राण पखवाडे़ में पूर्ण सहयोग करने व अधिक से अधिक उपलब्धि अर्जित करने हेतु आह्वान किया गया।
ब्लॉक स्तरीय इस समारोह में डॉ0 सी0पी0कुमावत ने ‘‘ कन्या भ्रूण हत्या’’ , डॉ0 दिनेश मेहरा ने ‘‘जनसंख्या नियंत्राण’’ , डॉ0 सी0पी0 सैन ने ‘‘खुशहाल परिवार का मंतर, दो बच्चों में तीन साल का अन्तर ’’ तथा डॉ0 एन0एल0मेहरड़ा ने ‘‘नियोजित परिवार: खुशियां अपार ’’ पर प्रेरक उद्बोधन दिया। इस क्रम में 10 जुलाई को जवाजा के स्थानीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए जनसंख्या नियंत्राण से संबंधित चित्राकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके तहत चित्राकला प्रतियोगिता में कु0 सुमन त्रिवेश ने प्रथम स्थान, कु0 ममता ने द्वितीय व कुमारी अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबन्ध प्रतियोगिता में गंगा कुमारी ने प्रथम, कु0 ज्योति पंवार ने द्वितीय तथा संदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें पंचायत समिति स्तरीय समारोह में प्रमाण पत्रा एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सा एवं महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियेां का सम्मान किया गया। इनमें डॉ0सी0पी0सैन आयुष चिकित्सक किशनपुरा, श्रीमती सीता बारूपाल प्रसाविका उपकेन्द्र नून्द्रीमेन्द्रातान, श्रीमती ममता जैम्स प्रसाविका पीएचसी किशनपुरा, श्रीमती कौशल्या देवी आशा सहयोगिनी सरगांव , श्रीमती यशकंवर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवखेड़ा, श्रीमती गीता जीएनएम पीएचसी बड़ाखेड़ा तथा श्रीमती विजयलक्ष्मी जीएनएम पीएचसी कोटड़ा को सम्मानित किया गया।
ब्लॉक स्तरीय इस समारोह में ब्यावर तहसीलदार मदनलाल जीनगर, जवाजा बीसीएमओ डॉ0 एन0एल0मेहरडा एवं जवाजा-किशनपुरा चिकित्साधिकारी, चिकित्सा,सीडीपीओ, पंचायती राज, शिक्षा विभाग केे कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विभाग के समस्त कार्यक्रमों की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई।
बीसीएमओ डॉ0 एन0एल0 मेहरड़ा ने बताया कि इस मौके पर जनसंख्या पखवाड़ा कार्यक्रम से संबंधित विभाग व कर्मचारी अनुसार आवंटित लक्ष्यों , परिवार कल्याण शिविरों में ही उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रा के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज रैली का आयोजन किया गया। अधीनस्थ संस्थान किशनपुरा, राजियावास, बड़ाखेड़ा , कोटड़ा एवं टॉडगढ़ पर जनसंख्या नियंत्राण संबंधी संगोष्ठियां आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन बीपीएम आशीष मोदी एव ंबीएनओ गौरव जवाजा ने किया।
–00–
विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली एवं सेमीनार आयोजित की गई
ब्यावर, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस आयोजन के मौके पर ब्यावर शहर में 11 जुलाई को प्रातःकाल राजकीय एएनएम टेनिंग सेन्टर छात्राओं द्वारा सुरेश दाधीच के निर्देशन में रैली निकाल कर आम नागरिकों को जनसंख्या नियंत्राण संबंधी जागरूकता संदेश प्रदान किया गया।
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ0 प्रमोद पोरवाल के अनुसार अमृतकौर चिकित्सालय से शुरू हुई यह जागरूकता रैली शहर में स्थित कंचन पैट्रोल पम्प, श्रीमेगा हाईवे, मिशन स्कूल, पटेल स्कूल, भगत चौराहा, छावनी रोड़, पीर बाबा का थान, जय क्लिनिक होते हुए वापस अमृतकौर चिकित्सालय में पहुंची। चिकित्सालयी सभागार में पीएमओ डॉ0 प्रमोद पोरवाल की अध्यक्षता में जनसंख्या नियंत्राण से संबंधित आयोजित सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस सेमीनार में डॉ0 पोरवाल, डॉ0 प्रदीप जैन, मेल नर्स हनुमान नामा व मनीष जी ने जनसंख्या वृद्धि से होने वाली हानियों तथा जनसंख्या नियंत्राण के उपायों एवं जागरूकता के बारे में विचार एवं सुझाव रखते हुए जनसंख्या नियंत्राण पर बल दिया। संचालन सुरेश दाधीच ने किया।
–00–
उपसरपंच चुनाव की वज़ह से नरबदखेड़ा मंे अब 14 जुलाई को लगेगी राजस्व लोक अदालत
ब्यावर,11 जुलाई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत नरबदखेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजन की तिथि 13 जुलाई से बदल कर अब 14 जुलाई नियत कीगई है।
एसडीओ ब्यावर नमित मेहता के अनुसार नरबदखेड़ा में 13 जुलाई को उप सरपंच चुनाव होने से राजस्व लोक अदालत शिविर की तिथि संशोधित करके 14 जुलाई नियत करदी है। अतः नरबदखेड़ा पंचायतवासी उनके अटल सेवा केन्द्र पर लगने वाली राजस्व लोक अदालत का अवश्य फायदा उठाएं।
