दौलत खेमानी धंनेश्वर मन्दिर की महन्त साध्वी मोहनी देवी के सहयोगी

दौलत खेमानी
दौलत खेमानी
धंनेश्वर मन्दिर की महन्त साध्वी मोहनी देवी ने अपने साथ उन्ही के बड़े भाई ब्रह्मलीन चेलाराम जी के बड़े सुपुत्र एवं उनके भतीजे श्री दौलत खेमानी जी को अपने साथ मन्दिर के सहयोगी रूप में रहकर कार्य करने का सुझाव मुख्य गुरु स्थान राम दरबार (जो कि एटा उत्तर प्रदेश में स्थित है) को दिया
मन्दिर महंत साध्वी जी के अनुसार अब वह शारिरिक रूप से कमजोरी के कारण मन्दिर की देख रेख व्यवस्था इत्यादि के कार्य हेतु काफी समय से एक सहयोगी की कमी महसूस कर रही थी,और भतीजे श्री दौलत की मन्दिर के प्रति आस्था एवं मंदिर के कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर सहयोग कार्यों को देख,उन्हें ही ध्यान में रखकर सहयोगी रूप में मन्दिर के समस्त सेवाधारियों के समक्ष घोषित कर दिया !
समस्त सेवाधारी एवं भक्त जनों ने खुशी मनाकर साध्वी मोहनी देवी जी के साथ श्री दौलत जी का सम्मान कर उन्हें मन्दिर कार्यों में सहयोग देने का संकल्प भी लिया !
श्री दौलत जी ने साध्वी जी के श्री चरणों में रहकर ही सेवा एवं मन्दिर के मान सम्मान में ख्याति को बरकरार रखने का संकल्प प्रभु श्री राम एवं गुरुदेव ब्रह्मलीन सन्त धनु फकीर जी के श्री चरणों में किया !
मूलरूप से श्री दौलत जी अजमेर शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी,
हिन्दुत्व भावना की विचारधारा एवं धार्मिक समाजसेवी होने के कारण सिन्धी समाज में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते है !

error: Content is protected !!