पी.टी.ई.टी. काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई

mds univercity 1पी.टी.ई.टी. काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर दिनांक 03 सितम्बर 2015 तक कर दिया गया है।
पी.टी.ई.टी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि अंतिम दिन होने के कारण सर्वर पर अत्यधिक लोड होने के कारण दिन भर अभ्यर्थीयों द्वारा तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया जा रहा था। बैंक में भी चालान जमा करवाने वालों की लम्बी कतार लगने के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गयी है।
अब अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् दिनांक 07 सितम्बर 2015 तक अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से जमा करवा सकते हैं।
दिनांक 09 सितम्बर 2015 से 18 सितम्बर 2015 तक रजिस्टर्ड अभ्यर्थी ऑनलाईन काउंसलिंग द्वारा महाविद्यालय चयन हेतु अपने विकल्प दे सकेंगे। तथा प्रथम काउंसलिंग पश्चात् प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना दिनांक 21 सितम्बर को सायं 05 बजे पी.टी.ई.टी. की वैबसाईट पर जारी की जाएगी।
जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग के पश्चात् महाविद्यालय आवंटित होंगे वे अभ्यर्थी प्रवेश शुल्क दिनांक 21 सितम्बर 2015 से 05 अक्टूबर 2015 तक जमा करवा सकेंगे। तथा दिनांक 22 सितम्बर 2015 से दिनांक 08 अक्टूबर के मध्य महाविद्यालय में अपनी ऑनलाईन रिपोर्टिंग प्रस्तुत करेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु अब कोई तिथि नहीं बढ़ाई जायेगी तथा जो अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हीं अभ्यर्थीयों में से प्रथम, द्वितीय तथा अन्य काउंसलिंग की जाएगी। रजिस्ट्रेशन करवाने का अवसर पुनः नहीं दिया जायेगा।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के लगभग 800 महाविद्यालयों में लगभग 95000 सीटों हेतु काउंसलिंग करवाई जायेगी। तथा अभ्यर्थियों की सुविधार्थ प्रत्येक महाविद्यालय में हैल्प लाईन सेन्टर स्थापित किये गये हैं जहाँ कि महाविद्यालय काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थियों की मदद कर रहे हैं।
अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क बैंक में जमा करवाएं ताकि बैंक में लम्बी कतार में लगने से बचा जा सके।
प्रो. सारस्वत ने अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन एवं काउंसलिंग में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु हैल्प लाईन दूरभाष संख्या 0145-2787083, 2787084 तथा 7728833542 पर अपनी समस्या के समाधान हेतु बात कर सकते हैं।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015
म.द.स. विश्वविद्यालय, अजमेर

error: Content is protected !!